पीएम मोदी की नकल करने चले थे इमरान खान, पाकिस्तान में ही पड़ीं गालियां, लोग बोले- भिखारी ही रहोगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। दरअसल,  28 मार्च को पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 11:51 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 05:36 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। दरअसल,  28 मार्च को पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया था। मोदी की अपील के बाद भारत में आम जनता से लेकर, अभिनेता, खिलाड़ी से लेकर बिजनेसमैन तक सभी ने जमकर आर्थिक मदद की। अब इसे देखते हुए इमरान खान ने भी पीएम राहत फंड का गठन किया है। हालांकि, पाकिस्तान के लोगों को यह पसंद नहीं आया। 

इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बुधवार को पीएम राहत फंड का निर्माण किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम राहत फंड-2020 बनाया गया है। मैं चाहता हूं कि सभी इसमें डोनेट करें। इस फंड का इस्तेमाल लॉकडाउन में परेशान हो रहे लोगों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अकाउंट नंबर भी शेयर किया। 

 

मदद की बजाय हो गए ट्रोल
जहां पीएम मोदी की एक अपील के बाद पूरा देश क्या छोटा क्या बड़ा आर्थिक मदद के लिए आगे आ गया था। वहीं, पाकिस्तान में इसके उलट देखने को मिला। इमरान के इस ट्वीट को देखते हुए लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। 


पहले कोरोना को काबू करो फिर मांगना मदद- यूजर
शहजान मलिक नाम की यूजर ने लिखा, पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकना चाहिए। इसके बाद प्रभावित लोगों के लिए चंदा मागिए। 

भिखारी ही रहोगे- यूजर
अब्बासी नाम के यूजर ने लिखा, भिखारी ही रहोगे। पूरी दुनिया की सरकारें इस वक्त लोगों को राहत दे रही हैं। ये लोगों से ही पैसे मांग रहा है। 

 

टाइगर्स फोर्स से जुड़ें युवा- इमरान
इसके अलावा इमरान खान ने पाकिस्तान के युवाओं से अपील की वे कोरोना टाइगर फोर्स से जुड़ें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएं। 

Share this article
click me!