21 गन सैल्यूट के साथ PM Modi का Jeddah में जोरदार वेलकम, Watch Video

Published : Apr 22, 2025, 03:58 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 05:31 PM IST
PM Modi emplanes for Saudi Arabia

सार

PM Modi मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।

PM 21 gun salute in Jeddah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर जेद्दाह पहुंचे। दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी का जमीन से लेकर आसमान तक जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी का विमान जैसे ही जेद्दाह में लैंड हुआ तो पूरा वातावरण एक अभूतपूर्व स्वागत समारोह का साक्षी बना। उनके स्वागत में 21 गन से सैल्यूट किया गया। इस सलामी से आसमान गूंज उठा और भारत-सऊदी संबंधों की गहराई का संदेश पूरी दुनिया को गया।

 

 

जमीन से पहले आसमान में शाही अंदाज में स्वागत

आसमान में भी सऊदी ने प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत किया। जैसे ही भारत के प्रधानमंत्री का विमान 'एयर इंडिया वन' सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, सऊदी अरब की रॉयल एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने उन्हें विशेष सलामी देते हुए एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया। पढ़ें पूरी खबर...

हज कोटा पर भी करेंगे बात

पीएम नरेंद्र मोदी की एक दशक के भीतर यह तीसरी यात्रा है। हालांकि, जेद्दा वह पहली बार जा रहे हैं। पीएम मोदी, सऊदी प्रशासन से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा हज कोटा को लेकर भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की मंगलवार की शाम को क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ मीटिंग में यह बातचीत संभावित है। 2025 के लिए भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 175,025 हो गया है, जिसमें 122,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अनुबंध समझौतों में संयुक्त हज समूह ऑपरेटरों द्वारा देरी के कारण, इस वर्ष लगभग 42,000 भारतीयों के पवित्र तीर्थयात्रा करने की संभावना नहीं है।

सऊदी के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सऊदी अरब के साथ भारत के लंबे और ऐतिहासिक संबंधों ने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। पीएम ने लिखा: साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।

क्या है पीएम मोदी का सऊदी का कार्यक्रम?

जेद्दा पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रणनीतिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भी भाग लेंगे और 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की राजकीय यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!