शुक्रवार को जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को पीएम नरेन्द्र मोदी ने फोन पर बधाई दी है। कोविड-19 समेत दोनों देशों के नेताओं के बीच अन्य वैश्विक चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई है। पीएम मोदी ने जापानी पीएम सुगा को कोरोना के बाद भारत आने का न्योता भी दिया है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को पीएम बनने पर बधाई दी है। फोन पर हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में हुई प्रगति को और मजबूत करने इच्छा जताई है। मोदी ने बताया कि हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि मजबूत भारत-जापान संबंधों से मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। सुगा के साथ काम करने के लिए अपनी ऑलराउंड साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भारत तत्पर है। पीएम मोदी ने उन्हें कोरोना महामारी के बाद वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने को भी कहा है।
कोविड-19 महामारी समेत अन्य वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी और सुगा ने इस पर भी सहमति व्यक्त की कि कोविड-19 महामारी सहित अन्य वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए दोनों देशों के बीच साझेदारी आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है। पीएमओ के बयान के मुताबिक, 'उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक संरचना को लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं पर आधारित बनाया जाना चाहिए और इस संदर्भ में उन्होंने भारत, जापान और अन्य समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोग का स्वागत किया।'