पीएम मोदी फ्रांस दौरे के दौरान बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए। इस दौरान जब पंजाब रेजिमेंट ने मार्च किया तो वहां पर सारे जहां से अच्छा की धुन को बजाया गया।
PM Modi France Visit: पीएम मोदी अपने फ्रांस दौरे के दौरान बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए। वह मुख्य अतिथि के तौर पर इस परेड में शामिल हुए। इस परेड में भारतीय सैन्य दल ने 'सारे जहां से अच्छा' धुन पर मार्च किया। पंजाब रेजिमेंट ने मार्च का नेतृत्व किया।