PM Modi in Sydney: दिखा पीएम मोदी का जलवा, सिडनी में आसमान पर अनोखे अंदाज में लिखा नाम, देखें Video

सिडनी में पीएम मोदी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। यहां आसमान पर वेलकम मोदी भी लिखा गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी का बतौर प्रधानमंत्री यह दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है।

पीएम मोदी अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान सिडनी में उनका बड़ा कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी का सिडनी ने बेहद खास अंदाज में स्वागत किया गया। यहां रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से आसमान में वेलकम मोदी लिखा गया। 
ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी भी गए हुए थे। वहां पर उनका आइलैंड देश के पीएम जेम्स मारापे के द्वारा पैर छूकर स्वागत भी किया गया था। वहीं जापान के हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी मांगा था। 
 

01:48Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो