
Modi invites Xi Jinping to visit India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात साल बाद हुआ चीन दौरा वैश्विक राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरे में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 50 मिनट तक चली अहम बैठक ने भारत-चीन संबंधों के नए समीकरणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोदी ने इस बैठक में आतंकवाद को सबसे बड़ा वैश्विक खतरा बताते हुए चीन से सहयोग की अपील की, जबकि शी जिनपिंग ने भी भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता जताई। पीएम मोदी ने जिनपिंग को भारत में आयोजित होने वाले ब्रिक्स 2026 समिट में आमंत्रित कर बड़ा संदेश दिया है।
जून 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत-चीन रिश्तों में आई खटास को कम करने की दिशा में मोदी का यह पहला बड़ा कूटनीतिक कदम है। पीएम मोदी का यह दौरा जापान यात्रा के बाद हुआ, जहां से वे सीधे चीन के तियानजिन शहर पहुंचे। यह यात्रा सीमा विवाद, एशिया में शक्ति संतुलन और वैश्विक आतंकवाद पर भारत की रणनीतिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास मानी जा रही है।
इस साल का शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चीन के तियानजिन में आयोजित किया गया है, जिसे इतिहास का सबसे बड़ा SCO सम्मेलन कहा जा रहा है। इसमें एशिया, मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशिया के 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल हैं। पीएम मोदी का इस समिट में शामिल होना भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को दिखाता है।
मोदी ने SCO समिट के दौरान नेपाल के पीएम के.पी. ओली, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्त तोकायेव, मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबौली और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की। इन बैठकों का मकसद क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रक्षा सहयोग को मजबूत करना बताया जा रहा है।
पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक बड़ी कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है। भारत ने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए चीन से सहयोग मांगा है। सवाल यह है कि क्या चीन पाकिस्तान जैसे देशों पर कड़ा रुख अपनाकर भारत का साथ देगा?
मोदी का यह दौरा न सिर्फ भारत-चीन रिश्तों में नई शुरुआत का संकेत देता है बल्कि एशिया की राजनीति में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाता है। ब्रिक्स 2026 और SCO समिट जैसी वैश्विक बैठकों में भारत की भूमिका भविष्य के कूटनीतिक समीकरण तय करने में अहम साबित हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।