PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस को कहा थैंक्यू, देखें वीडियो

PM Modi US Visit के लिए मंगलवार को रवाना हो गए है। चार दिवसीय यात्रा के तहत वह 21 जून से लेकर 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी के आमंत्रण पर वहां गए हैं।

PM Modi USA Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 4 दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी के इनवाइट पर अमेरिका गए हैं। अपनी यात्रा की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और अन्य लोगों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी यूएसए यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं। मैं उनके उदार शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस तरह का विविध समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को रेखांकित करता है।' अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसी के साथ वह योग दिवस (International Yoga Day) को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

01:48Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो