
PM Modi Maldives visit: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मालदीव पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। राजधानी माले पहुंचे पीएम मोदी और राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुज्जू (President Mohamed Muizzu) के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। पीएम मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 60वें स्वतंत्रता दिवस (60th Independence Day Maldives) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Trump ने Google-Meta जैसी कंपनियों को धमकाया, कहा- भारत में फैक्ट्रियां और नौकरियां बंद करो
प्रधानमंत्री मोदी को माले के प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर (Republic Square, Male) में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) और 21 तोपों की सलामी (21 Gun Salute) दी गई। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए और Aminiya School के छात्रों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रपति मुज्जू स्वयं एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे गहरा भावुक करने वाला क्षण बताया।
इस अवसर पर भारत और मालदीव के बीच 60 वर्षों की कूटनीतिक साझेदारी को याद किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने X पर लिखा कि भारत-मालदीव के विशेष और ऐतिहासिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री मोदी का रिपब्लिक स्क्वायर पर गर्मजोशी से और रंगारंग औपचारिक स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने रिपब्लिक स्क्वायर में मालदीव कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों से भी मुलाकात की। खास बात यह रही कि मालदीव के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence Maldives) की इमारत पर प्रधानमंत्री मोदी की एक विशाल तस्वीर लगाई गई थी जो भारत-मालदीव रिश्तों की मजबूती का प्रतीक रही।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा हवाई अड्डे पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव मैत्री प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचे मालदीव: प्रेसिडेंट मुइज्जू ने कैबिनेट संग की अगुवानी, वंदे मातरम् और पारंपरिक गीतों से स्वागत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।