Pm Modi Ukraine Visit: कीव पहुंचे पीएम मोदी, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यह उनका पहला दौरा है, जहाँ वह राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और युद्ध विराम पर चर्चा करेंगे।

वर्ल्ड न्यूज। पीएम मोदी शुक्रवार को आज यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं। यहां पीएम का जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर यूक्रेन के मंत्रियों और उच्च अधिकारियों का दल भी मौजूद था। रूस के साथ ढाई साल से छिड़ी जंग के दौरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कीव पहुंचे हैं। वह पोलैंड में दो दिन बिताने के बाद गुरुवार रात कीव के लिए रवाना हुए। पीएम 10 घंटे ट्रेन की यात्रा कर आज सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। यहां वह सात घंटे रहेंगे। यहां 7 घंटे रहेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ मुलाकात के साथ जेलेंस्की से गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इसमें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर भी बात होने की संभावना है। 

भारतीयों ने किया ग्रैंड वेलकम
कीव स्टेशन पर पीएम मोदी से मिलने और उनका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में प्रवासी भारतीय सुबह से ही कतार में खड़े थे। पीएम के आते ही हर तरफ मोदी-मोदी का शोर मचने लगा। पीएम ने भी सभी को हाथ हिलाकर और पास जाकर अभिवादन स्वीकार किया। यूक्रेन दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं।

Latest Videos

पीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने कीव पहुंचने के साथ ही फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी कुछ ही देर में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूक्रेन रूस के मुद्दे को लेकर चर्चा हो सकती हैं। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी