Pm Modi Ukraine Visit: कीव पहुंचे पीएम मोदी, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Published : Aug 23, 2024, 02:21 PM IST
pm ukraine 1

सार

पीएम मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यह उनका पहला दौरा है, जहाँ वह राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और युद्ध विराम पर चर्चा करेंगे।

वर्ल्ड न्यूज। पीएम मोदी शुक्रवार को आज यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं। यहां पीएम का जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर यूक्रेन के मंत्रियों और उच्च अधिकारियों का दल भी मौजूद था। रूस के साथ ढाई साल से छिड़ी जंग के दौरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कीव पहुंचे हैं। वह पोलैंड में दो दिन बिताने के बाद गुरुवार रात कीव के लिए रवाना हुए। पीएम 10 घंटे ट्रेन की यात्रा कर आज सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। यहां वह सात घंटे रहेंगे। यहां 7 घंटे रहेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ मुलाकात के साथ जेलेंस्की से गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इसमें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम को लेकर भी बात होने की संभावना है। 

भारतीयों ने किया ग्रैंड वेलकम
कीव स्टेशन पर पीएम मोदी से मिलने और उनका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में प्रवासी भारतीय सुबह से ही कतार में खड़े थे। पीएम के आते ही हर तरफ मोदी-मोदी का शोर मचने लगा। पीएम ने भी सभी को हाथ हिलाकर और पास जाकर अभिवादन स्वीकार किया। यूक्रेन दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं।

पीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने कीव पहुंचने के साथ ही फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी कुछ ही देर में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूक्रेन रूस के मुद्दे को लेकर चर्चा हो सकती हैं। 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?