पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी संसद को संबोधित भी किया। इसी के साथ वह राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस भी पहुंचे। यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका स्वागत किया।
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिका के दौरे के दौरान राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की मौजूदगी से यह शाम खास हो गई है। उन्होंने जापान की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि 'मुझे आशा है आप (राष्ट्रपति जो बाइडेन) जिस समस्या का सामना कर रहे थे वह आपने सुलझा लिया होगा। मुझे उम्मीद है जो लोग आज यहां आना चाहते थे आपने उस सभी को आमंत्रित किया होगा।'