आसिम मुनीर पर डबल संकट, आगे कुआं पीछे खाई-अब क्या करेगा पाकिस्तान?

Share this Video

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान के CDF फील्ड मार्शल असीम मुनीर के सामने दोहरी मुसीबत आ गई है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप उसके ऊपर प्रेशर डाल रहे हैं कि वह जल्दी से जल्दी गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्टेबलाइजेशन फोर्स के रूप में पाकिस्तान आर्मी को भेजें। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की रावलपिंडी में स्थित अडियाला जेल में बंद इमरान खान के समर्थक और और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इमरान की बहनों के नेतृत्व में भारी आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है "आजादी या मौत" यानी इमरान खान को या तो आजाद किया जाए या वह अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे। मुनीर के सामने दोहरी मुसीबत आ गई है वह पहले तो अमेरिका जाकर ट्रंप के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं और फिर और घरेलू मोर्चे से भी निपटना की कोशिश करने वाले हैं। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा बताया गया कि मुनीर किस तरह से इन दिनों फंसे हुए हैं।

Related Video