PM Modi Foreign Visit: USA के बाद इस मुस्लिम देश का पहला दौरा करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के एतिहासिक दौरे पर जाने वाले हैं। इसके बाद वे एक और देश का दौरा करेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं क्या हैं इस देश के दौरे का मतलब और क्यों इसे दी जा रही तवज्जो?

PM Modi Foreign Visit. आगामी 20 से 25 जून तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पहले अमेरिका जाएंगे और इसके बाद मिस्र के प्रेसीडेंट के विशेष आग्रह पर वे इजिप्ट (मिस्र) का दौरा करेंगे। मुस्लिम राष्ट्र मिस्र का पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा और माना जा रहा है कि कूटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

पीएम मोदी का अमेरिका यात्रा शेड्यूल

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की शुरूआत 21 जून से होने वाली है। 21 जून को विश्व योग दिवस है और पीएम मोदी इस दिन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजित इंटरनेशनल योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे। 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक अमेरिका यात्रा व्हाइट हाऊस से शुरू होगी, जहां प्रेसीडेंट जो बाइडेन और प्रथम महिला जिली बाइडेन उन्हें राजकीय रात्रिभोज देंगे।

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक

पीएमओ द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस नेताओं के निमंत्रण पर पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे। यह बड़ी महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है।

23 जून को पीएम मोदी का अमेरिका में क्या कार्यक्रम

अमेरिकी दौरे पर 23 जून को पीएम मोदी वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी बिल्केन से मिलेंगे। यह मीटिंग लंच के दौरान होगी। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कंपनियों के सीईओ, दूसरे क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स और कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। वे प्रवासी भारतीय सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

मुस्लिम देश इजिप्ट का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 जून 2023 को मिस्र का दौरा करने वाले हैं। वे मिस्र के अरब गणराज्य की राजकीय यात्रा करेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां पहुंचेगे। यह उनकी मिस्र की पहली यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें

म्यूजियम से भी गए नेहरू? केंद्र ने बदला नाम- भड़की कांग्रेस बोली- 'प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी'

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा