PM Modi Foreign Visit: USA के बाद इस मुस्लिम देश का पहला दौरा करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

Published : Jun 16, 2023, 06:18 PM IST
pm modi visit rajasthan

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के एतिहासिक दौरे पर जाने वाले हैं। इसके बाद वे एक और देश का दौरा करेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं क्या हैं इस देश के दौरे का मतलब और क्यों इसे दी जा रही तवज्जो?

PM Modi Foreign Visit. आगामी 20 से 25 जून तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पहले अमेरिका जाएंगे और इसके बाद मिस्र के प्रेसीडेंट के विशेष आग्रह पर वे इजिप्ट (मिस्र) का दौरा करेंगे। मुस्लिम राष्ट्र मिस्र का पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा और माना जा रहा है कि कूटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

पीएम मोदी का अमेरिका यात्रा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की शुरूआत 21 जून से होने वाली है। 21 जून को विश्व योग दिवस है और पीएम मोदी इस दिन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजित इंटरनेशनल योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे। 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक अमेरिका यात्रा व्हाइट हाऊस से शुरू होगी, जहां प्रेसीडेंट जो बाइडेन और प्रथम महिला जिली बाइडेन उन्हें राजकीय रात्रिभोज देंगे।

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक

पीएमओ द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस नेताओं के निमंत्रण पर पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे। यह बड़ी महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है।

23 जून को पीएम मोदी का अमेरिका में क्या कार्यक्रम

अमेरिकी दौरे पर 23 जून को पीएम मोदी वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी बिल्केन से मिलेंगे। यह मीटिंग लंच के दौरान होगी। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कंपनियों के सीईओ, दूसरे क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स और कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। वे प्रवासी भारतीय सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

मुस्लिम देश इजिप्ट का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 जून 2023 को मिस्र का दौरा करने वाले हैं। वे मिस्र के अरब गणराज्य की राजकीय यात्रा करेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां पहुंचेगे। यह उनकी मिस्र की पहली यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें

म्यूजियम से भी गए नेहरू? केंद्र ने बदला नाम- भड़की कांग्रेस बोली- 'प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!