मोदी का अमेरिका दौरा: क्वाड से UNGA तक, जानें क्या है PM का खास एजेंडा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए हैं, जहाँ वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और UNGA को संबोधित करेंगे। यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने का अवसर है।

Vivek Kumar | Published : Sep 21, 2024 1:43 AM IST / Updated: Sep 21 2024, 08:09 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए हैं। यात्रा के दौरान वह क्वाड के शिखर सम्मेलन (Quad Leaders Summit) में भाग लेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

 

Latest Videos

 

अमेरिका की यात्रा के लिए क्या है पीएम मोदी का 4 खास एजेंडा?

क्वाड शिखर सम्मेलन- नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंटनी अल्बानीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी होंगे। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत क्वाड के सदस्य हैं। यह संगठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करता है।

जो बाइडेन के साथ बैठक- नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इस संबंध में पीएम मोदी ने कहा कि बैठक से हमारे लोगों और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में मदद मिलेगी।

व्यापार जगत के नेताओं से मुलाकात- नरेंद्र मोदी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे। वह अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं से भी मिलेंगे।

संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन- नरेंद्र मोदी UNGA के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इसके संबंध में पीएम ने कहा, "यह वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का एक अवसर है। मैं मानवता के छठे हिस्से (भारत) के विचारों को साझा करूंगा।"

अमेरिका में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी

दिन 1 : सितंबर 21

दिन 2 : सितंबर 22

दिन 3: 23 सितंबर

यह भी पढ़ें- क्या है क्वाड, क्यों चीन को फूटी आंख नहीं सुहाता भारत समेत 4 देशों का यह मंच?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों