PM Modi France Visit: मैक्रों ने हाथ जोड़कर किया मोदी को विदा, देखें वीडियो

Published : Feb 12, 2025, 09:07 PM IST
Narendra Modi and Emmanuel Macron

सार

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों के साथ गहरी बॉन्डिंग देखी गई। अमेरिका रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को भावुक विदाई दी।

PM Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी सफल यात्रा के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच बॉन्डिंग देखते ही बनी।

All India Radio ने X पर नरेंद्र मोदी के फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना होने के समय का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर मोदी और मैक्रों ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पीएम मोदी अपने विमान की ओर बढ़े। रास्ते में वह मैक्रों से बातें भी कर रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: मोदी-मैक्रों ने मार्सिले में किया दूतावास का उद्घाटन, देखें खास पल

विमान में सवार होने से पहले नरेंद्र मोदी ने इमैनुएल मैक्रों से ली विदाई

विमान में सवार होने से पहले नरेंद्र मोदी ने मैक्रों से हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों नेता गले मिले और एक दूसरे की पीठ थपथपाई। नरेंद्र मोदी सीढ़ियां चढ़कर विमान के गेट पर पहुंचे और मैक्रों से विदा होने की अनुमति लेने के लिए हाथ जोड़े। मैक्रों पहले हाथ हिलाकर मोदी को विदा कर रहे थे। उन्होंने भी मोदी के सामने हाथ जोड़े। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया फिर विमान में सवार हो गए।

यह भी पढ़ें- मोदी और मैक्रों ने पेरिस समझौते पर डटा रहने का किया वादा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US Defence Strategy 2026: चीन पर 'ताकत से लगाम', लेकिन भारत का नाम गायब क्यों?
24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी