आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों से पीएम मोदी ने पूछे सवाल, हर ओर गूंजा केवल एक ही नाम...भारत

आस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। 20 हजार से अधिक संख्या में जुटे भारतीयों ने भारत के विकास गाथा को जोरदार ढंग से व्यक्त किया।

India diaspora cheered India s growth story: आस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। 20 हजार से अधिक संख्या में जुटे भारतीयों ने भारत के विकास गाथा को जोरदार ढंग से व्यक्त किया। पीएम मोदी को लेकर उत्साहित भारतीयों से जब उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे युवा प्रतिभा फैक्ट्री वाले देश के बारे में पूछा तो पूरा स्टेडियम भारत के नाम से गूंज उठा।

 

Latest Videos

 

सबसे तेज वैक्सीनेशन...

20,000 की क्षमता वाले कुडोस बैंक एरिना में हजारों भारतीयों द्वारा जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जोश से भरे प्रवासी भारतीयों से पूछा: "कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाने वाला देश है ..." भारतीय डायसपोरा ने एक स्वर में जवाब दिया...भारत।

प्रधानमंत्री ने फिर पूछा, 'आज जो देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है...'

तो दर्शकों की ओर से एक बार फिर जोरदार तरीके से 'भारत' का नाम गूंज उठा। पीएम मोदी ने आगे फिर पूछा, 'आज विश्व बैंक का मानना है कि यदि कोई एक देश वैश्विक विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दे रहा है, तो वह है...। स्टेडियम में तेज आवाज में सब एकस्वर में 'इंडिया' का नाम लिया।

पीएम मोदी बोले-इस विश्वास और सम्मान के पीछे असली कारण प्रवासी भारतीय

स्टेडियम में हजारों की संख्या में पहुंचे प्रवासी भारतीय पूरे जोश और उत्साह के साथ तालियां बजाते हुए 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे। इन सबके बीच प्रधानमंत्री का संबोधन चल रहा था। पीएम ने कहा, 'इस संबंध की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी नींव वास्तव में आपसी विश्वास और सम्मान है और इसके पीछे असली कारण प्रवासी भारतीय हैं।' ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक भौगोलिक दूरी है, लेकिन हिंद महासागर हमें जोड़ता है। दोनों देश कितने अलग हैं, वे विभिन्न स्तरों पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, "योग हमें जोड़ता है। क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसने हमें युगों से जोड़े रखा है... क्रिकेट के मैदान पर जितनी दिलचस्प प्रतियोगिता होती है, मैदान के बाहर हमारी दोस्ती उतनी ही गहरी होती है और अब टेनिस और फिल्में अन्य जोड़ने वाले पूल बन रहे हैं।"

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, बोले-नो 5G या 6G ओनली ‘गुरुजी’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal