बोतल भर-भर के थूक बेच रही है यह लड़की, अब तक कमा चुकी है लाखों रुपए, खरीद चुकी है आलीशान फ्लैट

Published : May 23, 2023, 05:46 PM IST
girl selli spit

सार

इंग्लैंड की रहने वाली लतीशा जोन्स अपना थूक भरकर उसे बेचकर मोटी कमाई कर रही है। लतीशा महीने की कमाई इतनी है कि शायद आपके अपने साल का पैकेज भी कम लगने लगेगा।

लंदन: बचपन में जब हम थूकते थे तो घरवाले काफी डांट लगाते थे और कहते थे कि यह आदत गंदी होती है और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन क्या कभी आपने सोचा था कि यह थूक किसी को मालामाल बना सकता है। जी, हां अब आप अपना थूक बेच कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड की रहने वाली लतीशा जोन्स अपना थूक भरकर उसे बेचकर मोटी कमाई कर रही है।

बता दें कि लतीशा जोन्स ने यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई शुरू की। वह कॉलेज की फीस देने के लिए पार्ट-टाइम जॉब करती थीं। इस बीच जीवन के एक मोड़ पर उन्होंने कमाई का एक अलग जरिया निकाला, जिससे अब वह खूब पैसा काम रही हैं। लतीशा महीने की कमाई इतनी है कि शायद आपके अपने साल का पैकेज भी कम लगने लगेगा।

हर महीने थूक बेचकर कमा रही है 41 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक लतीशा अपना थूक बेचकर हर महीने लगभग 41 लाख रुपए की कमाई करती है। लतीशा का कहना है कि ऐसा वह पिछले चार साल से कर रही है। और तो और उसने कमाई का ये तरीका अपनाकर अपना सारा कर्जा चुका दिया है।

अपने लिए खरीद चुकी है शानदार फ्लैट

इतना ही नहीं उसने अपनी कमाई से अपने लिए एक नया फ्लैट भी खरीद लिया है। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि जब 22 वर्षीय लतीशा को पता चला कि लोग कटे हुए नाखून, थूक और हफ्तेभर पुरानी चादर के बदले 30 हजार से लेकर 1.5 लाख तक देने को तैयार है तो उसने इस बात का फायदा उठाया और अपना थूक बेचना शुरू कर दिया।

बोतल भर-भर के बेचती है थूक

अब वह काफी मालामाल हो गई है। अब वह एक दिन लगभग तीन बोतल तक भर लेती हैं जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है। लड़की ने कहा कि मुझे लोगों ने अजीबोगरीब तरीके से थूक की डिमांड की। एक शख्स ने कहा कि मुझे आप अपना थूक दीजिए मैं 300 पाउंड दूंगा। ऐसे में, मैंने अपने थूक को बेचना शुरू कर दिया। उसने मुझसे मेरी बैंक की डिटेल्स मांगी और फिर मेरे अकाउंट में पैसे आ गए।

यह भी पढ़ें- लंच बॉक्स में गोला-बारूद, स्कूल बैग में राइफल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, टीचर को लगी भनक और फिर…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी