Modi and US: रैपर हनुमानकाइंड और आदित्य गढ़वी को PM ने लगाया गले, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में रैपर हनुमानकाइंड और गायक आदित्य गढ़वी को गले लगाया। दोनों कलाकारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी, जिसका लुत्फ़ दर्शकों ने उठाया। आदित्य गढ़वी ने 'तिरंगा घर घर' गाना गाया।

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में आयोजित 'Modi and US' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने मंच पर रैपर हनुमानकाइंड और खलासी फेम आदित्य गढ़वी को गले लगाया।

केरल में जन्मे रैपर सूरज चेरुकट को लोग हनुमानकाइंड के नाम से जानते हैं। 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। दर्शक उनका गाना सुनकर अपनी सीट पर थिरकते नजर आए। वहीं, आदित्य गढ़वी ने भी अपने सुर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों से हाथ मिलाया फिर गले लगा लिया।

Latest Videos

 

 

आदित्य गढ़वी ने गाया तिरंगा घर घर गाना

लोक गायक आदित्य गढ़वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और 13,500 लोगों की भीड़ के सामने प्रस्तुति दी। पीएम मंच पर आए तो उन्होंने तिरंगा घर घर.. गाना गाया। आदित्य गढ़वी ने पिछले साल अपने गाने खलासी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह "एक असीम नाविक की कहानी कहता है जो गुजरात के तटों की खोज करने निकल पड़ा है।" पुष्पा: द राइज और वाल्टेयर वीरैया जैसी फिल्मों में अपने संगीत के लिए लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने भी परफॉर्मेंस दी।

कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु से आए भारतीय समुदाय ने पारंपरिक वाद्य यंत्र 'पराई' का प्रदर्शन किया। इससे पहले नासाउ कोलिजियम के बाहर मल्लखंब का भी प्रदर्शन किया गया। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी। बता दें कि हनुमानकाइंड ने 'बिग डॉग्स', 'रश ऑवर', 'चंगेज' और 'गो टू स्लीप' जैसे ट्रैक के साथ बड़े हिप-हॉप सिंगर के रूप में पहचान बनाई है। अमेरिका में सूरज ने अपने शुरुआती वर्ष टेक्सास में बिताए हैं।

यह भी पढ़ें- 10 Photos में देखें न्यूयॉर्क में कैसे चला पीएम मोदी का जादू

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान