Modi and US: रैपर हनुमानकाइंड और आदित्य गढ़वी को PM ने लगाया गले, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में रैपर हनुमानकाइंड और गायक आदित्य गढ़वी को गले लगाया। दोनों कलाकारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी, जिसका लुत्फ़ दर्शकों ने उठाया। आदित्य गढ़वी ने 'तिरंगा घर घर' गाना गाया।

Vivek Kumar | Published : Sep 23, 2024 6:24 AM IST / Updated: Sep 23 2024, 12:11 PM IST

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में आयोजित 'Modi and US' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने मंच पर रैपर हनुमानकाइंड और खलासी फेम आदित्य गढ़वी को गले लगाया।

केरल में जन्मे रैपर सूरज चेरुकट को लोग हनुमानकाइंड के नाम से जानते हैं। 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। दर्शक उनका गाना सुनकर अपनी सीट पर थिरकते नजर आए। वहीं, आदित्य गढ़वी ने भी अपने सुर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों से हाथ मिलाया फिर गले लगा लिया।

Latest Videos

 

 

आदित्य गढ़वी ने गाया तिरंगा घर घर गाना

लोक गायक आदित्य गढ़वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और 13,500 लोगों की भीड़ के सामने प्रस्तुति दी। पीएम मंच पर आए तो उन्होंने तिरंगा घर घर.. गाना गाया। आदित्य गढ़वी ने पिछले साल अपने गाने खलासी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह "एक असीम नाविक की कहानी कहता है जो गुजरात के तटों की खोज करने निकल पड़ा है।" पुष्पा: द राइज और वाल्टेयर वीरैया जैसी फिल्मों में अपने संगीत के लिए लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने भी परफॉर्मेंस दी।

कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु से आए भारतीय समुदाय ने पारंपरिक वाद्य यंत्र 'पराई' का प्रदर्शन किया। इससे पहले नासाउ कोलिजियम के बाहर मल्लखंब का भी प्रदर्शन किया गया। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी। बता दें कि हनुमानकाइंड ने 'बिग डॉग्स', 'रश ऑवर', 'चंगेज' और 'गो टू स्लीप' जैसे ट्रैक के साथ बड़े हिप-हॉप सिंगर के रूप में पहचान बनाई है। अमेरिका में सूरज ने अपने शुरुआती वर्ष टेक्सास में बिताए हैं।

यह भी पढ़ें- 10 Photos में देखें न्यूयॉर्क में कैसे चला पीएम मोदी का जादू

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान