
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में आयोजित 'Modi and US' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने मंच पर रैपर हनुमानकाइंड और खलासी फेम आदित्य गढ़वी को गले लगाया।
केरल में जन्मे रैपर सूरज चेरुकट को लोग हनुमानकाइंड के नाम से जानते हैं। 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। दर्शक उनका गाना सुनकर अपनी सीट पर थिरकते नजर आए। वहीं, आदित्य गढ़वी ने भी अपने सुर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों से हाथ मिलाया फिर गले लगा लिया।
आदित्य गढ़वी ने गाया तिरंगा घर घर गाना
लोक गायक आदित्य गढ़वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और 13,500 लोगों की भीड़ के सामने प्रस्तुति दी। पीएम मंच पर आए तो उन्होंने तिरंगा घर घर.. गाना गाया। आदित्य गढ़वी ने पिछले साल अपने गाने खलासी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह "एक असीम नाविक की कहानी कहता है जो गुजरात के तटों की खोज करने निकल पड़ा है।" पुष्पा: द राइज और वाल्टेयर वीरैया जैसी फिल्मों में अपने संगीत के लिए लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने भी परफॉर्मेंस दी।
कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु से आए भारतीय समुदाय ने पारंपरिक वाद्य यंत्र 'पराई' का प्रदर्शन किया। इससे पहले नासाउ कोलिजियम के बाहर मल्लखंब का भी प्रदर्शन किया गया। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी। बता दें कि हनुमानकाइंड ने 'बिग डॉग्स', 'रश ऑवर', 'चंगेज' और 'गो टू स्लीप' जैसे ट्रैक के साथ बड़े हिप-हॉप सिंगर के रूप में पहचान बनाई है। अमेरिका में सूरज ने अपने शुरुआती वर्ष टेक्सास में बिताए हैं।
यह भी पढ़ें- 10 Photos में देखें न्यूयॉर्क में कैसे चला पीएम मोदी का जादू
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।