सुंदर पिचाई से शांतनु तक, 15 टेक कंपनियों के CEO से मिलकर मोदी ने क्या कहा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में गूगल, एनवीडिया और एडोब जैसे दिग्गज टेक कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की। बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर और भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।

Vivek Kumar | Published : Sep 23, 2024 3:16 AM IST / Updated: Sep 23 2024, 10:04 AM IST

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की है। लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में आयोजित इस बैठक में इनोवेशन, सहयोग और भारत के बढ़ते तकनीकी क्षेत्र पर बातें हुईं।

MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में AI (Artificial Intelligence), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की कंपनियों के नेताओं ने भाग लिया। गूगल के सुंदर पिचाई, एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग और एडोब के शांतनु नारायण जैसे प्रमुख सीईओ इस बैठक में शामिल थे।

Latest Videos

 

 

नरेंद्र मोदी बोले- भारत के लिए आशा देखकर खुशी हुई

नरेंद्र मोदी ने X पर कहा, "न्यूयॉर्क में टेक्नोलॉजी कंपनियों के CEO के साथ गोलमेज बैठक हुई। इसमें टेक्नोलॉजी , इनोवेशन और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। इस क्षेत्र में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला। भारत के प्रति आशावाद देखकर खुशी हुई।"

 

 

नैतिक होना चाहिए एआई

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायो टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी सहित अत्याधुनिक क्षेत्रों पर बात हुई। AI पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की नीति 'सभी के लिए एआई' को बढ़ावा देने की है। यह नैतिक और जिम्मेदार उपयोग पर आधारित होना चाहिए।

बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि बौद्धिक संपदा की रक्षा और टेक्नोलॉजी आधारित इनोवेशन के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए भारत में काम हो रहा है। उन्होंने भारत की विकास गति का लाभ उठाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। कहा कि भारत में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। बैठक के दौरान भारत के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश के अवसरों पर भी बात हुई।

 

 

सुंदर पिचाई बोले- पीएम मोदी ने किया मेक इन इंडिया और डिजाइन इन इंडिया के लिए प्रेरित

बैठक के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया और डिजाइन इन इंडिया के लिए हमें प्रेरित किया। वह यह तय करना चाहते हैं कि AI से भारत के लोगों को लाभ हो। उन्होंने हमें AI को लेकर और अधिक काम करने की चुनौती दी ताकि इससे भारत के लोगों का फायदा हो।

 

 

Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग बोले-बेहतरीन छात्र हैं नरेंद्र मोदी

बैठक के बाद Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बेहतरीन छात्र हैं। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे तकनीक के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। AI नई इंडस्ट्री है। मैं भारत के साथ गहरी साझेदारी के लिए उत्सुक हूं। हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और IIT के साथ साझेदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Modi and US: आदित्य गढ़वी-हनुमानकाइंड ने बांधा समा, PM ने कहीं ये 10 खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?