US में मोदी ने भारतीयों से कहा-कोई समंदर हमें दूर नहीं कर सकता, 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने न्यूयार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समंदर दिल की गहराईयों में बसे हिन्दुस्तान को उनसे दूर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से जोड़ा है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 22, 2024 4:20 PM IST / Updated: Sep 22 2024, 11:04 PM IST

PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयार्क में यहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। क्वाड समिट में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से न्यूयार्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम पहुंचे। यहां मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सात समंदर पार भले ही आ गए हैं लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराईयों में बसे हिन्दुस्तान को आपसे दूर कर सके।

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है।

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है। आपका स्किल, आपका टैलेंट, आपका कमिटमेंट, इसका कोई मुकाबला नहीं है। आप सात समंदर भले आ गए हैं लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराईयों में बसे हिन्दुस्तान को आपसे दूर कर सके।

पीएम मोदी ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। डायवर्सिटी को समझना, जीना, उसे अपने जीवन में उतारना... ये हमारे संस्कारों में है। कोई तमिल बोलता है... कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़ा... कोई पंजाबी, कोई मराठी तो, कोई गुजराती... भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है... और वो भाव है- भारतीयता।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं हर लीडर के मुंह से भारतीय प्रवासियों की तारीफ ही सुनता हूं। कल ही बिडेन मुझे डेलावेयर में अपने घर ले गए थे। उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी मेरे लिए दिल छू लेने वाला मोमेंट था। ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है। ये सम्मान आपका है। आपके पुरुषार्थ का है। ये सम्मान यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का ये साल पूरी दुनिया के लिए अहम है। एक तरफ दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है तो दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है। भारत और अमेरिका डेमोक्रेसी के जश्न में एक साथ है। अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं, भारत में चुनाव हो चुके हैं। भारत का चुनाव, मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भी एक वक्त था जब मैंने अपनी दिशा कहीं और तय की थी लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। कभी नहीं सोचा था कि गुजरात का चीफ मिनिस्टर बनूंगा लेकिन जब बना तो गुजरात का लांगेस्ट सर्विंग चीफ मिनिस्टर बन गया। 13 साल तक गुजरात का चीफ मिनिस्टर रहा। 

पीएम ने कहा कि इसके बाद लोगों ने प्रोमोशन देकर मुझे प्राइम मिनिस्टर बना दिया। मैंने देश के कोने-कोने में जाकर बहुत कुछ सीखा है इसे पिछले 10 सालों में लागू कर गवर्नेंस का एक मॉडल बनाया। लोगों का विश्वास है कि मुझे तीसरी बार सत्ता मिली।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने। भारत आज, land of opportunities है, अवसरों की धरती है। अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े युवा देशों में से एक है। भारत एनर्जी से भरा हुआ है, सपनों से भरा हुआ है। आज ही एक और बहुत अच्छी खबर में मिली है। चेस ओलंपियाड में मेंस और वीमेंस दोनों में भारत को गोल्ड मिला है। ये लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं। पहले दिन से मेरा मन और मिशन एकदम क्लीयर रहा है... मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया... लेकिन मैंने तय किया सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा।

पीएम ने कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- American-Indian. American-Indian ये स्पिरिट है और यही तो दुनिया का AI पावर है। यही AI स्पिरिट भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।

मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर

भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए आयोजित इवेंट को मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर रखा गया। कार्यक्रम के लिए काफी संख्या में अमेरिकी-भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय समुदाय ने यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता व गायक हंसराज हंस, म्यूजिक आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन, सिंगर ऐश्वर्या मजूमदार, सिंगर रेक्स डीसूज भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:

मोदी-बिडेन मुलाकात: जानें टॉप 5 निर्णय

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev