10 तस्वीरों में देखें सिडनी में मोदी का जादूः हजारों की भीड़-हर जुंबा पर हर-हर मोदी और गर्व करने वाला पल

PM Narendra Modi in Sydney: आस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय डायस्पोरा के 20 हजार से अधिक लोगों को मंगलवार को पीएम मोदी ने संबोधित किया। भारतीय कम्युनिटी ने उनका इतना भव्य स्वागत किया कि आस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने "द बॉस" कहकर संबोधित किया।

Dheerendra Gopal | Published : May 23, 2023 11:04 AM IST / Updated: May 23 2023, 04:51 PM IST
110

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय नर्तकियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ हुई।

210

ओलंपिक स्टेडियम में भारतीय लोककलाओं का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय कलाकारों ने शानदार नृत्य व पारंपरिक लोककलाओं का प्रदर्शन किया।

310

भारतीय कम्युनिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध होकर सराहना करते रहे। 

410

हजारों की भीड़ स्टेडियम में पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए दूर-दूर से पहुंची थी। पूरे स्टेडियम में भारत माता के जयकारे और पीएम मोदी के नारे लग रहे थे। 

510

ओलंपिक पार्क पहुंचे पीएम मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज का स्वागत पारंपरिक तौर से किया गया।

610

दोनों प्रधानमंत्रियों के पहुंचने पर भारतीय कम्युनिटी ने पारंपरिक स्वागत करते हुए आरती उतारी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने दोनों नेताओं को टीका भी लगाया।

710

ब्रिसबेन और कैनबरा से भारतीय कम्युनिटी के लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई थी।

810

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं। आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला था, जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है।

910

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है। उन्होंने डोमेस्टिक गवर्नेंस के साथ ही ग्लोबल गवर्नेंस के लिए नया मंत्र भी दुनिया को दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर ही दुनिया में शांति कायम रहेगी।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos