मॉरीशस में मोदी: 'एक पेड़ मां के नाम' पहल, लगाया खास पौधा!

Published : Mar 11, 2025, 02:25 PM IST
Narendra Modi planted tree in Mauritius

सार

पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे और 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत पौधा लगाया। पहले गुयाना में भी ऐसा कर चुके हैं। इस पहल से भारत समेत कई देशों में पेड़ लगाए जा रहे हैं।

Narendra Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं। यात्रा के पहले दिन मंगलवार को उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पेड़ लगाया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने इसी पहल के तहत गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान एक पेड़ लगाया था। नरेंद्र मोदी लंबे समय से 'एक पेड़ मां के नाम' पहल को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके तहत भारत में 10 लाख पेड़ लगाए गए हैं।

'एक पेड़ मां के नाम' पहल का असर भारत से बाहर भी देखने को मिला है। करीब 136 देशों में इस पहल के तहत 27,500 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं। नरेंद्र मोदी ने दो देशों में तीन पेड़ लगाए हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी