श्रीलंका में PM मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें Top Photos

PM Modi Sri Lanka Visit: थाईलैंड के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को श्रीलंका दौरे पर पहुंचे। कोलंबो पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात के अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 4, 2025 11:53 PM
16

पीएम मोदी के स्वागत के लिए श्रीलंका सरकार के छह वरिष्ठ मंत्री कोलंबो एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। बारिश के बावजूद इन मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।

26

पीएम मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोलंबो में उतरा। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।

36

श्रीलंका में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय झंडे लहराते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जताई।

46

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलंबो पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीलंका के कई मंत्री भी मौजूद रहे।

56

पीएम मोदी के कोलंबो पहुंचने पर काफी संख्या में प्रवासी भारतीय भी स्वागत करने पहुंचे थे। प्रवासी समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय झंडे लहराते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री को वेलकम कहने पहुंचे दो बच्चों को पीएम मोदी ने आशीर्वाद दिया।

66

पीएम मोदी ने श्रीलंका आने से पहले थाईलैंड (Thailand) का दौरा किया था, जहां उन्होंने बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लिया और थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) से मुलाकात की। बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान उन्होंने भूटान (Bhutan), नेपाल (Nepal) और बांग्लादेश (Bangladesh) के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos