
PM Modi Srilanka visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड से श्रीलंका पहुंचे। यहां कोलंबो में एयरपोर्ट पर पांच मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके पहले पीएम मोदी ने थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में हुए BIMSTEC Summit 2025 में भाग लिया। सम्मेलन में उन्होंने BIMSTEC Maritime Transport Agreement और BIMSTEC Bangkok Vision 2030 को अपनाने का स्वागत किया। साथ ही, उन्होंने इस क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री मोदी के कोलंबो पहुंचने पर श्रीलंका के 5 मंऋियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। कोलंबो में काफी बारिश हो रही थी। स्वागत करने वालों में श्रीलंका के विदेश मामले, विदेशी रोजगार और पर्यटन मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य एवं मास मीडिया मंत्री नलिंदा जयतिसा, श्रीम मंत्री अनिल जयंता, मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल मामलों की मंत्री सरोजा सावित्री पॉलराज, साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री क्रिसंथा अबेसेना शामिल रहे।
BIMSTEC सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना हो गए। रात करीब 9 बजे पीएम मोदी कोलंबो पहुंचे। कोलंबो में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया। काफी संख्या में लोग पूरे उत्साह और जोश के साथ पीएम से मिलने पहुंचे थे।
पीएम मोदी श्रीलंका में 4 से 6 अप्रैल तक रहेंगे। यह दौरा श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायका (Anura Kumara Dissanayaka) के निमंत्रण पर हो रहा है। इस यात्रा में वे अनुराधापुर (Anuradhapura) जाएंगे और भारत की आर्थिक सहायता से बने विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
उधर, श्रीलंका के पहले थाईलैंड में पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उन्होंने, थाई प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) के साथ बैंकॉक स्थित प्रसिद्ध Wat Pho मंदिर (Reclining Buddha) में पूजा अर्चना की। उन्होंने वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को 'संघदान' अर्पित किया और वहां के मंदिर को अशोक स्तंभ (Ashokan Lion Capital) की प्रतिकृति भेंट की।
प्रधानमंत्री ने थाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में राजनीतिक आदान-प्रदान, रक्षा-सुरक्षा सहयोग, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, साइंस-टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
BIMSTEC के इतर पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli), भूटान के PM त्शेरिंग टोबगे (Tshering Tobgay), बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) और म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग (Min Aung Hlaing) से मुलाकात की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।