क्यों सुलग रहा POK? मीरपुर से नीलम घाटी तक हर तरफ फूटा लोगों का गुस्सा

Published : Sep 29, 2025, 09:55 PM IST
pok violence

सार

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में महंगाई, भ्रष्टाचार और अधिकारों की कमी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सेना की गोलीबारी में 4 लोगों के घायल होने के बाद हालात बिगड़ गए। सरकार ने इंटरनेट बंद कर भारी फोर्स तैनात की है।

Anti Government Violence in POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों को रोकने के लिए वहां सेना ने गोलीबारी की, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पीओके की जनता का आरोप है कि वो पिछले कई सालों से उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान ने उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा है।

पाकिस्तानी सेना ने निहत्थे लोगों पर बरसाई गोलियां

पाकिस्तानी सेना ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सरेआम गोलियां बरसाईं, जिसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है। पाक अधिकृत कश्मीर के लोग सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार, नेताओं को मिले विशेषाधिकार, और खाने-पीने की चीजों के बढ़ते दाम यानी महंगाई से नाराज हैं।

ये भी पढ़ें : PoK: अब पीओके में फंसा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ भड़के लोग, हजारों जवान तैनात

जनता के गुस्से का सामना करने को तैयार रहे सरकार

अवामी एक्शन कमेटी यानी AAC के लीडर शौकत नवाज मीर के मुताबिक, अब जुल्म की इंतेहा हो चुकी है। हमें या तो हमारे अधिकार दिए जाएं, वरना नेता हमारे गुस्से का सामना करने को तैयार रहें। उन्होंने कहा- हमारा आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि जनता को न मिल पा रहे उसके बुनियादी अधिकारों को लेकर है।

AAC ने रखी 38 से ज्यादा मांग

अवामी एक्शन कमेटी ने पीओके में रहने वाले लोगों के लिए कई मांगे सरकार के सामने रखी हैं। इसमें स्थानीय लोगों को राजनीति में प्रतिनिधित्व देना, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत, बढ़ती महंगाई को कम करना, बिजली बिल कम करना और जरूरी चीजों पर सबसिडी देने जैसी डिमांड रखी है। बता दें कि पीओके में भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। पीओके में विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने बड़े पैमाने पर फोर्स को तैनात किया है। जनता के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीओके में घुसने और बाहर निकलने के तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है। 

ये भी देखें : अपनों ने ही खोल दी शहबाज शरीफ की पोल, जानें पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कैसे किया एक्सपोज

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी