उत्तर कोरिया (North Korea) के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल की 10वीं बरसी पर देश को 11 दिन का जबरन शोक मनवाया जा रहा है। इस दौरान सरकार ने घर पर हंसने तक पर रोक लगाई है।
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के लोगों और पुलिस अधिकारियों के लिए बेहद परेशान करने वाला है। दरअसल, पूरे देश के लोगों को शोक मनाने का फरमान सुनाया गया है। यह यह शोक देश के पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी का। ऐसे में पूरे देश की जनता पर 11 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है। डेलीमेल की खबर के मुताबिक तानाशाह किम जोंग ने इन 11 दिनों तक पूरे देश में लोगों के हंसने तक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा लोग शराब भी नहीं पी सकते और न ही कोई आयोजन कर सकते हैं।
प्रशासन की तरफ से लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की खुशी जाहिर नहीं करें वरना उन पर सख्त कार्रवाई होगी किम जोंग इल ने उत्तर कोरिया पर 1994 से 2011 तक शासन किया। उनकी मौत के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन ने देश की कमान संभाली। अब उनके निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया के लोगों को 11 दिनों का 'सख्त' शोक मनाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोई भी हंसकर या शराब पीकर अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता।
परिवार में निधन होने पर रोने तक की पाबंदी
किम जोंग इल की मृत्यु 17 दिसंबर को हुई थी इसलिए आज कोई भी सामान खरीदने के लिए बाजार भी नहीं जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक शोक के दौरान अगर किसी के परिवार में कोई निधन हो जाता है तब भी उसे तेजी से रोने की अनुमति नहीं होती और वे शव को शोक खत्म होने के बाद ही बाहर लेकर जा सकते हैं।
जश्न मनाते मिले तो आजीवन कारावास तक की सजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को लोगों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर 2011 को 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हो गई थी। उन्होंने 17 साल देश पर शासन किया। उत्तर कोरिया में हर साल यह शोक मनाया जाता है जो 10 दिनों का होता है। हालांकि, इस बार 11 दिन का शोक रहेगा। इस दौरान कोई भी जश्न मनाते या खुशी जाहिर करते मिला तो उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़ें
अंडरवियर का मास्क पहन फ्लाइट में पहुंचा पैसेंजर; क्रू मेंबर्स ने देखा तो भड़क गए, लिया बड़ा एक्शन
क्या 'दिवालिया' हो चुका है पाकिस्तान; इमरान खान के खास रहे एक एक्सपर्ट के बयान से इमरान का ब्लड प्रेशर बढ़ा