
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख प्रो. यूनुस इस्तीफा देने की तैयारी में है। राजनीतिक दलों के साथ काम करने में आ रही दिक्कतों के चलते वह यह फैसला लेने जा रहे हैं। यूनुस का कहना है कि अब राजनीतिक दलों को साथ लेकर काम करना मुश्किल हो रहा है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने को लेकर तैयारी कर रही है। यह दावा तमाम मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। दरअसल बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल के बीच मोहम्मद यूनुस की इस इच्छा को लेकर जानकारी सामने आई है। उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर काम करना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे को लेकर चल रही खबरों पर छात्र नेता और सिटिजन पार्टी प्रमुख नाहिद इस्लाम की प्रतिक्रिया भी सामने आईं। उन्होंने बताया कि वह इस मामले पर मोहम्मद यूनुस से चर्चा के लिए गए थे और इस्तीफे को लेकर भी खबरें सुन रहे हैं। नाहिद इस्लाम ने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस इस्तीफे के बारे में इसलिए सोच रहे हैं क्योंकि वह बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं। इसी के चलते वह मौजूदा स्थिति में काम नहीं कर सकते हैं। नाहिद का कहना है कि अगर यूनुस को समर्थन नहीं मिलता है तो उनका इस पद पर बने रहने का भी तर्क नहीं है।