कुदरत का करिश्मा: 5 किमी चलकर हॉस्पिटल पहुंची गर्भवती, 4 बच्चों को दिया जन्म

इजराइल हमास जंग (Israel Hamas War) के बीच कुदरत के करिश्मे का भी उदाहरण देखने को मिल रहा है। युद्ध की विभीषिका के दौरान एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 29, 2023 3:52 AM IST / Updated: Dec 29 2023, 09:38 AM IST

Israel Hamas War. युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र के उत्तर में एक गर्भवती महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया है। यह महिला करीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर हॉस्पिटल पहुंची और स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद यह महिला अपने तीन बच्चों के साथ बेत हानून स्थित अपने घर से निकल गई और पैदल ही सुरक्षित स्थान ढूंढकर रहने लगी। गर्भवती महिला जब बच्चे को जन्म देने के नजदीक पहुंची तो वह पैदल ही 5 किलोमीटर चलकर हॉस्पिटल पहुंची और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

कैसी थी गर्भवती महिला की यात्रा

Latest Videos

महिला का नाम इमान है और उसने एजेंसी को बताया कि यह दूरी बहुत लंबी थी और काफी तकलीफ भी हुई। इससे मेरी गर्भावस्था प्रभावित हुई। 28 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने 18 दिसंबर को दो बेटियों टिया और लिन, दो बेटों यासर और मोहम्मद को जन्म दिया है। लेकिन इमान को तुरंत नवजात शिशुओं के साथ हॉस्पिटल छोड़ने के लिए कहा गया। महिला ने बताया कि एक बेटे की हालत थोड़ी खराब है इसलिए वह जाने के लिए तैयार नहीं हुई लेकिन युद्ध की वजह से हॉस्पिटल पहुंचने वाले बीमारों की संख्या बहुत ज्यादा है।

अब तक 21,000 फिलीस्तीनी मार गए

संयुक्त राष्ट्र ने लगातार इजरायली हवाई हमलों पर चिंता व्यक्त की और डच मंत्री को गाजा के लिए अपनी तरफ से ह्यूमन कंवेनर घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि हम इजरायली बलों द्वारा गाजा पर जारी बमबारी के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं। बीते 7 अक्टूबर को सीमा पार करके हमास ने इजराइली शहरों में 1,200 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 240 लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद इजराइल 7 अक्टूबर से ही गाजा पर बमबारी कर रहा है। गाजा में इजरायल के जवाबी हमले में अब तक लगभग 21,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें

कोलाराडो के बाद दूसरे राज्य ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया, अब आगे क्या?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath