श्रीलंका: पासपोर्ट के लिए दो दिन से लाइन में लगी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

Published : Jul 07, 2022, 04:02 PM IST
श्रीलंका: पासपोर्ट के लिए दो दिन से लाइन में लगी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

सार

श्रीलंका में पासपोर्ट बनवाने के लिए दो दिन से लाइन में लगी महिला ने बच्ची को जन्म दिया। वह विदेश जाकर पति के साथ नौकरी करना चाहती है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप के बाहर इंतजार कर रहे एक 60 साल के वृ्द्ध की मौत हो गई।

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आप्रवासन विभाग (Immigration Department) के ऑफिस के बाहर दो दिन से लाइन में लगी गर्भवती महिला ने गुरुवार को बच्ची को जन्म दिया। महिला पासपोर्ट पाने के लिए लाइन में लगी थी तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। पासपोर्ट ऑफिस के बाहर तैनात श्रीलंका आर्मी के जवान ने महिला को पीड़ा में देखा। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।

सेंट्रल हिल्स में रहने वाली महिला अपने पति के साथ विदेश में नौकरी करने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहती है। वह पिछले दो दिनों से कतार में लगी हुई थी। जनवरी के अंत में आर्थिक संकट शुरू होने के बाद से पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसके चलते लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। अधिकतर लोगों ने एक दिन में पासपोर्ट पाने वाली सेवा को चुना है, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें कई दिनों तक कतार में लगना पड़ रहा है।

पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे वृद्ध की मौत
दूसरी ओर गुरुवार को पेट्रोल पंप के बाहर इंधन पाने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था। मृतक की उम्र 60 साल थी। वह अपनी तीनपहिया गाड़ी में आइसक्रीम बेचते थे। वह लगातार दो दिन से लाइन में लगे थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मार्च के बाद से पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे 15 लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें- जानिए चीन और भारत में किस देश के नागरिक ज्यादा जीते है, दोनों की औसत आयु में कितना अंतर

इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों के बाहर लग रही लाइन
गौरतलब है कि आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका के लोगों को खाने के सामान से लेकर डीजल और पेट्रोल तक नहीं मिल रहा है। इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं। श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर 10 दिन से पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है। इंडियन ऑयल श्रीलंका में 200 से अधिक पेट्रोल पंप चलाती है।

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है दुआ जेहरा की Love Story का ये वीडियो, प्यार के लिए पिता से लड़ रही बेटी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?