श्रीलंका: पासपोर्ट के लिए दो दिन से लाइन में लगी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

श्रीलंका में पासपोर्ट बनवाने के लिए दो दिन से लाइन में लगी महिला ने बच्ची को जन्म दिया। वह विदेश जाकर पति के साथ नौकरी करना चाहती है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप के बाहर इंतजार कर रहे एक 60 साल के वृ्द्ध की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2022 10:32 AM IST

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आप्रवासन विभाग (Immigration Department) के ऑफिस के बाहर दो दिन से लाइन में लगी गर्भवती महिला ने गुरुवार को बच्ची को जन्म दिया। महिला पासपोर्ट पाने के लिए लाइन में लगी थी तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। पासपोर्ट ऑफिस के बाहर तैनात श्रीलंका आर्मी के जवान ने महिला को पीड़ा में देखा। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।

सेंट्रल हिल्स में रहने वाली महिला अपने पति के साथ विदेश में नौकरी करने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहती है। वह पिछले दो दिनों से कतार में लगी हुई थी। जनवरी के अंत में आर्थिक संकट शुरू होने के बाद से पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसके चलते लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। अधिकतर लोगों ने एक दिन में पासपोर्ट पाने वाली सेवा को चुना है, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें कई दिनों तक कतार में लगना पड़ रहा है।

Latest Videos

पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे वृद्ध की मौत
दूसरी ओर गुरुवार को पेट्रोल पंप के बाहर इंधन पाने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था। मृतक की उम्र 60 साल थी। वह अपनी तीनपहिया गाड़ी में आइसक्रीम बेचते थे। वह लगातार दो दिन से लाइन में लगे थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मार्च के बाद से पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे 15 लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें- जानिए चीन और भारत में किस देश के नागरिक ज्यादा जीते है, दोनों की औसत आयु में कितना अंतर

इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों के बाहर लग रही लाइन
गौरतलब है कि आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका के लोगों को खाने के सामान से लेकर डीजल और पेट्रोल तक नहीं मिल रहा है। इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं। श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर 10 दिन से पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है। इंडियन ऑयल श्रीलंका में 200 से अधिक पेट्रोल पंप चलाती है।

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है दुआ जेहरा की Love Story का ये वीडियो, प्यार के लिए पिता से लड़ रही बेटी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया