Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?

Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?

Published : Dec 18, 2024, 05:57 PM IST

इजिप्ट की राजधानी काहिरा में होने वाली बैठक में 8 देशों के मुस्लिम लीडर इकट्ठा होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है ईरान के राष्ट्रपति भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

8 मुस्लिम देशों की एक अहम बैठक गुरुवार को इजिप्ट में होने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 8 देश हिस्सा लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुस्लिम देशों के द्वारा फिलिस्तीन मुद्दे को उठाया जाएगा। सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद जिस तरह से इजराइल आक्रामक रुख अपना रहा है उसके बाद यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजराइल के खिलाफ कोई प्रस्ताव इस बैठक में आ सकता है। 
गौरतलब है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, तुर्की, ईरान और इजिप्ट विकासशील मुस्लिम देशों के इस संगठन का हिस्सा हैं। इस संगठन का पूरा नाम डी-8 ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कोऑपरेशन है। यह मुस्लिम देशों की आर्थिक तरक्की के लिए 1997 में बना था। हालांकि इस बैठक में क्या कुछ निकलकर सामने आता है इसका खुलासा तो गुरुवार को ही होगा। 
 

07:37क्या बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच होगा डिफेंस पैक्ट? क्या भारत पर बढ़ेगा 3.5 फ्रंट वार का खतरा?
03:03Bangladesh : मोहम्मद यूनुस से अमेरिका नाराज, शेख हसीना को हो सकता है फायदा?
08:14अभी 50 रुपये में एक कीवी… भारत ने कर ली बड़ी डील, अब होंगे सस्ते!
03:03'2.7 लाख लो और...' Donald Trump के ऑफर ने बढ़ाई अवैध प्रवासियों की टेंशन
07:38भारत-ओमान के बीच में ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, आम आदमी को क्या फायदा होगा?
05:2122 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के खिलाफ पश्चिम बंगाल में उबाल!
05:41‘अंतरिम सरकार को...’ Bangladesh में तनाव और हिंसा के बीच क्या बोले पूर्व राजनयिक
03:08बांग्लादेश में बवाल पर Sheikh Hasina ने तोड़ी चुप्पी, यूनुस सरकार को सुना डाला । Bangladesh Violence
08:1917 साल की सजा पाकर अब क्या करेंगे Imran Khan, भारत में तोशाखाना जैसा सिस्टम क्या है?
02:31'मुसलमानों की ऐसी हरकत... हमारी नज़रें झुकती हैं' Bangladesh Violence पर क्या बोले Mahmood Madani