अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर भारी टैरिफ (Massive Tariffs) लगाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत अब इन्हें कम करने के लिए तैयार है। जानें क्या बोले ट्रंप।
India-US Trade deficit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बार फिर भारत पर बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि इंडिया हमारे सामनों पर Massive Tariffs लगाकर व्यापार को मुश्किल कर रहा है। वहां अमेरिकी सामान बेचना बेहद मुश्किल है। हालांकि, आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत अब अपने टैरिफ को कम करने के लिए तैयार हो गया है।
व्हाइट हाउस (White House) में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा: भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता है। बहुत भारी। आप वहां कुछ भी बेच नहीं सकते लेकिन अब उन्होंने माना है और वे अपने टैरिफ को काफी कम करना चाहते हैं क्योंकि आखिरकार कोई उन्हें एक्सपोज़ कर रहा है। ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब वे अपने Reciprocal Tariffs पॉलिसी को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा: हम पर दशकों से टैरिफ लगाए जा रहे हैं, अब हमारी बारी है। ट्रंप ने साफ किया कि वे अप्रैल 2025 से 'Reciprocal Tariffs' लागू करने जा रहे हैं। एक आंख के बदले एक आंख, एक टैरिफ के बदले एक टैरिफ, वही प्रतिशत।
ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत, चीन, यूरोपीय संघ, ब्राजील, मैक्सिको और कनाडा अमेरिका पर ऊंचे टैरिफ लगाते हैं जो कि बहुत अनुचित है। उन्होंने खास तौर पर भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हम पर 100% से भी ज्यादा Auto Tariffs लगाता है।
यह भी पढ़ें: Pakistan-Occupied Gilgit-Baltistan में बिजली संकट गहराया, जनता परेशान!
पिछले महीने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने कहा था: भारत टैरिफ को लेकर बहुत सख्त है। भारत में सामान बेचना बहुत कठिन है क्योंकि उनके पास ट्रेड बैरियर्स (Trade Barriers) और बहुत मजबूत टैरिफ हैं।
यूएस-इंडिया व्यापार पर आई रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत के साथ अमेरिका का कुल व्यापार 129.2 बिलियन डॉलर था। अमेरिकी वस्तुओं का भारत में निर्यात 41.8 बिलियन डॉलर रहा जबकि अमेरिका का व्यापार घाटा (Trade Deficit) 45.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो 2023 की तुलना में 5.4% ज्यादा है।