यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बोले-पुतिन से किसी भी फार्मेट में मीटिंग को तैयार लेकिन रूके युद्ध...

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नाटो के रवैये पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे रूस से डरते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 1:12 AM IST

कीव। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध को रोकने के लिए रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ किसी भी प्रारूप में मीटिंग की आवश्यकता है। वह पुतिन से किसी तरह बातचीत को तैयार हैं। रूस के लगातार तेज हो रहे हमले के बीच ज़ेलेंस्की का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक तय नहीं हुआ है कि दोनों राष्ट्रप्रमुखों की मीटिंग कहां और कब होगी। वैसे, तुर्की, इजरायल समेत कई राष्ट्र युद्ध को रोकने के लिए मीटिंग की मेजबानी के लिए पहले ही इच्छा जता चुके हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान ज़ेलेंस्की ने कही ये बातें...

Latest Videos

यू्क्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने क्षेत्रीय मीडिया से बातचीत में रूस से बातचीत किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि इस बैठक के बिना यह पूरी तरह से समझना असंभव है कि वे युद्ध को रोकने के लिए क्या तैयार हैं? वह किसी भी प्रारूप में पुतिन के साथ मीटिंग को तैयार हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकता यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना है। 

नाटो पर भी बिफरे...

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नाटो के रवैये पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे रूस से डरते हैं। यह सच है कि वे रूस से डरते हैं जिसका नतीजा यह है कि सीधे तौर पर साथ देने से घबरा रहे हैं। 

कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे

24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा (Kharkiv, Mariupol and Odessa) सहित कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे।

यह भी पढ़ें:

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला