इमरान खान की सत्ता के बचे गिने चुने दिन, दम दिखाने के लिए इस्लामाबाद में कर रहे रैली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में रैली कर रहे हैं। वह सरकार जाने से पहले शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है। उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। गठबंधन की सरकार चला रहे इमरान खान को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 172 वोट की जरूरत है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह मैजिक फिगर से काफी दूर हैं। 

कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच इमरान खान अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में रैली आयोजित की है। कुछ देर में वह रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में इमरान खान के समर्थक शामिल हो रहे हैं। वह इसके जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Latest Videos

3-4 अप्रैल को हो सकती है वोटिंग
बता दें कि विपक्ष की सभी पार्टियों ने मिलकर इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 28 मार्च को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि 3-4 अप्रैल को वोटिंग हो सकती है। इमरान खान को पाकिस्तान की सेना सत्ता में लेकर आई थी, लेकिन इनकी सरकार का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अब सेना ने भी समर्थन से इनकार कर दिया है। 

यह भी पढ़ें-  PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है बुशरा बीबी की दोस्त फराह ? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

अपनों ने भी छोड़ा इमरान का साथ
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सदस्यों की संख्या 342 है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई से सदस्यों की संख्या 155 है। छह राजनीतिक दलों ने इमरान को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था। इनके सदस्यों की संख्या 23 है। अब ये पार्टियां भी इमरान खान से नाराज बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि संभव है कि ये पार्टियां वोटिंग के दौरान विपक्ष का साथ दे सकती हैं। इमरान खान के अपने सदस्यों ने भी बगावत कर दिया है। कहा जा रहा है कि पीटीआई के 24 सांसदों ने बागी रुख अपना लिया है।

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान : कुर्सी खिसकती देख विपक्ष पर भड़के इमरान खान, कहा - डाकुओं का टोला आवाम के खिलाफ जुर्म कर रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts