न्यूजीलैंड आम चुनाव में लेबर पार्टी ने दर्ज की शानदार जीत, जेसिंडा आर्डर्न का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनावों में भारी जीत हासिल की है। जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे साफ हो गया कि दशकों के बाद जेसिंडा पहली सिंगल पार्टी सरकार बना सकती है। माना जा रहा है कि जेसिंडा ने जिस तरह से कोरोना महामारी का सामना किया है, जनता ने उन्हें जीत के तौर पर उसी का इनाम दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 11:03 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 01:19 PM IST

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनावों में भारी जीत हासिल की है। जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे साफ हो गया कि दशकों के बाद जेसिंडा पहली सिंगल पार्टी सरकार बना सकती है। माना जा रहा है कि जेसिंडा ने जिस तरह से कोरोना महामारी का सामना किया है, जनता ने उन्हें जीत के तौर पर उसी का इनाम दिया है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जेसिंडा आर्डर्न ने जीत के बाद समर्थकों को बताया कि न्यूजीलैंड की जनता ने करीब 50 साल में पहली बार किसी पार्टी के प्रति इतना समर्थन दिखाया है। 

ज्यादातर मतों की हुई गिनती
अभी तक आए आम चुनाव के नतीजों के मुताबिक, आर्डर्न की लेबर पार्टी को 49% वोट मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड की राजनीति में यह अब तक का सबसे दुर्लभ बहुमत होगा। वहीं, विपक्षी नेशनल पार्टी को सिर्फ 27% वोट मिले। पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। न्यूजीलैंड में पहले सितंबर में चुनाव होने थे, लेकिन बाद में ये आगे बढ़ गए थे।

Share this article
click me!