PM ने अबू धाबी में किया BAPS मंदिर का उद्घाटन, बोले UAE ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, देखें खास तस्वीरें

PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि UAE 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है। आगे पढ़ें पीएम के भाषण की मुख्य बातें और देखें खास तस्वीरें…

Vivek Kumar | Published : Feb 14, 2024 4:37 PM IST / Updated: Feb 14 2024, 10:12 PM IST
110

"आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। आज अबू धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है।"

210

"इस भव्य मंदिर का स्वप्न साकार करने में अगर सबसे बड़ा सहयोग किसी का है तो वो मेरे भाई शेख मोहम्मद बिन जायद का है। मुझे पता है कि प्रेसिडेंट और UAE की पूरी सरकार ने कितने बड़े दिल से करोड़ों भारतवासियों की इच्छा को पूरा किया है।"

310

"भारत और UAE की दोस्ती को आज पूरी दुनिया में आपसी विश्वास और सहयोग के एक उदाहरण के रूप में देखा जाता है।"

410

"अबू धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है। इसमें भारत और यूएई के रिश्तों का आध्यात्मिक प्रतिबिंब है।"

510

"पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में, उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है।"

610

"अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढा दिया है। मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साझी बना हूं।"

710

"मंदिरों में वेद की जिन ऋचाओं का पाठ होता है, वो हमें सिखाती हैं ‘वसुधैव कुटुंबकम्’... अर्थात्, पूरी पृथ्वी ही हमारा परिवार है। इसी विचार को लेकर आज भारत विश्व शांति के अपने मिशन के लिए प्रयास कर रहा है।"

810

"अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। पूरा भारत, हर भारतीय उस प्रेम में, उस भाव में, अभी तक डूबा हुआ है।"

910

"मैं मां भारती का पुजारी हूं। परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है उसका हर पल, और परमात्मा ने जो शरीर दिया है उसका कण-कण सिर्फ मां भारती के लिए है।"

1010

"आज एक और खुशखबरी देना चाहता हूं। यूएई के उपराष्ट्रपति ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की है।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos