सऊदी अरब के शेख ने गाया ए वतन, तालियां बजाने लगे PM Modi, Watch Video

Published : Apr 22, 2025, 04:55 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 05:00 PM IST
Narendra Modi Saudi Arabia Visit

सार

पीएम मोदी के सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। एक शेख ने 'ऐ वतन' गाना गाकर उनका अभिवादन किया। पीएम 40 साल बाद जेद्दा पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

Narendra Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे। जेद्दा में उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम के स्वागत में सऊदी अरब के एक शेख ने ए वतन... गाना गाया। वह बेहद सुरीले अंदाज में हिंदी में देश प्रेम से भरा गाना गा रहे थे। नरेंद्र मोदी ने कुछ देर रुककर उनका गाना सुना और ताली बजाकर हौसला बढ़ाया।

 

 

40 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम पहुंचे हैं जेद्दा

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले वह 2016 और 2019 में सऊदी अरब गए थे। नरेंद्र मोदी के रूप में 40 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम जेद्दा पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान अन्य मुद्दों के अलावा हज कोटा पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल तक जेद्दा में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- 21 गन सैल्यूट के साथ PM Modi का Jeddah में जोरदार वेलकम, Watch Video

सऊदी अरब रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब संबंध ऐतिहासिक हैं। हाल के वर्षों में रणनीतिक सहयोग बढ़ने से दोनों देश और करीब आए हैं। अपने ब्लॉग में पीएम मोदी ने लिखा, "साथ मिलकर हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।"

नरेंद्र मोदी भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। पीएम सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। इस संबंध में उन्होंने कहा, “यह समुदाय हमारे देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में काम करता है। सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।”

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?