बिल क्लिंटन की आपत्तिजनक पेंटिंग लगाने वाले जेफरी एपस्टीन के बारे में प्रिंस एंड्रयू से मांगी जानकारी

जेफरी एप्स्टीन के द्वारा शोषण की शिकार महिलाओं के वकीलों ने प्रिंस एंड्रयू से कहा है कि उन्हें अपने दोस्त एपस्टीन के बारे में वो सारे खुलासे करन चाहिए, जो वे जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2019 4:56 AM IST / Updated: Aug 20 2019, 10:32 AM IST

लंदन। पिछले दिनों अरबपति बिजनेसमैन और फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के घर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की एक महिला के ड्रेस में पेंटिंग लगी पाई गई थी। यह मामला पूरी दुनिया में काफी चर्चित हुआ था। उल्लेखनीय है कि जेफरी एपस्टीन के दुनिया के कई बड़े राजनेताओं और सेलिब्रिटीज से गहरे संपर्क थे, जिनमें बिल क्लिंटन के साथ ही अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू भी शामिल हैं। कहा जाता है कि ये सभी लोग जेफरी एपस्टीन के एयरक्राफ्ट 'लोलिता' पर सैर कर चुके हैं। एप्स्टीन पर यौन अपराधों के कई आरोप लगे और उसे 40 वर्ष की सजा सुनाई गई। जेल में ही उसने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। लेकिन अब जेफरी एप्स्टीन के द्वारा शोषण की शिकार महिलाओं के वकीलों ने प्रिंस एंड्रयू से कहा है कि उन्हें अपने दोस्त एपस्टीन के बारे में वो सारे खुलासे करन चाहिए, जो वे जानते हैं। 

क्या कहा पीड़ितों के वकीलों ने  
जेफरी एपस्टीन के शोषण की शिकार महिलाओं के वकीलों ने कहा है कि प्रिंस एंड्रयू को अपने दोस्त जेफरी एपस्टीन के बारे में  शपथ लेकर वह सब कुछ बताना चाहिए, जो वह जानते हैं, ताकि पीड़िताओं को न्याय दिलाया जा सके। 

Latest Videos

पीड़िताओं ने भी मांगी मदद
वर्जीनिया जियफ्रे सहित महिलाओं के प्रतिनिधि ने प्रिंस से आग्रह किया कि वे महिला एपस्टीन के दुर्व्यवहार के लिए उन्हें न्याय दिलाने में मदद करें। जियफ्रे उन महिलाओं में एक हैं, जिनका कथित यौन शोषण एपस्टीन और उसके संपर्क में रहने वाले प्रभावशाली लोगों ने किया था। जियफ्रे के वकील ब्रैड एडवर्ड्स ने सोमवार को गार्डियन को बताया, "मैं एक औपचारिक बयान के  के लिए उत्सुक हूं, जहां प्रिंस को वह सब कुछ बताने का मौका दिया जाएगा, जो वह जानते हैं। हम जल्द से जल्द यह करना चाहते हैं और यह उनकी सुविधानुसार होगा।" 

एपस्टीन ने कब की आत्महत्या
66 वर्षीय एपस्टीन ने इसी महीने न्यूयॉर्क की एक जेल के सेल में आत्महत्या कर ली। वह सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों की सुनवाई का इंतजार कर रहा था। उस पर अपने कुछ अमीर और शक्तिशाली दोस्तों के लिए लड़कियां मुहैया कराने के कई आरोप थे। लेकिन बहुत ही सुरक्षित जेल में उसने कैसे आत्महत्या कर ली, यह भी कम रहस्यमय बात नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh