सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने पत्रकार खशोगी की हत्या की ली जिम्मेदारी, कहा- यह "एक गलती" थी

ऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" लेते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2019 8:09 AM IST

न्यूयॉर्क(New York). सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह जर्नलिस्ट जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" लेते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे।

वली अहद (34) ने रविवार को प्रसारित हुए एक  इंटरव्यू  में कहा, "यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।" द वाशिंगटन पोस्ट में लेखों के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले खशोगी की हत्या का आदेश दिए जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं।" उन्होंने कहा कि हत्या "एक गलती" थी।

Latest Videos

सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुई थी हत्या
गौरतलब है कि खशोगी तुर्की मूल की अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने के लिए दो अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे। सऊदी सरकार के एजेंटों ने वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी थी तथा उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया जो कभी बरामद नहीं किया गया। सऊदी अरब ने हत्या मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया और उन पर मुकदमा चलाया। हालांकि अभी तक किसी को भी सजा नहीं मिली है।

खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने मांगा प्रिंस मोहम्मद से जवाब
न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक इंटरव्यू  में खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने द एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी केवल उसे अंजाम देने वाले लोगों की नहीं है और मैं चाहती हूं कि प्रिंस मोहम्मद बताए कि जमाल खशोगी को क्यों मारा गया? उनका शव कहां है? इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था?"

शक्तिशाली वली अहद ने इंटरव्यू  में कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे यह पता होना चाहिए कि सऊदी अरब के लिए काम करने वाले 30 लाख लोग रोजाना क्या कर रहे हैं। यह असंभव है कि 30 लाख लोग नेता और सऊदी अरब में दूसरे शीर्ष व्यक्ति को अपनी दैनिक रिपोर्ट भेजें। 

वली अहद ने अरब तेल कंपनियों पर ड्रोन हमले पर भी बात की
वली अहद ने इस  इंटरव्यू में 14 सितंबर को सऊदी अरब की तेल कंपनियों पर मिसाइल तथा ड्रोन हमले पर भी बात की। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन सऊदी अरब ने कहा कि "इसमें कोई शक नहीं है कि यह ईरान का प्रायोजित हमला था।"

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन