सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने पत्रकार खशोगी की हत्या की ली जिम्मेदारी, कहा- यह "एक गलती" थी

Published : Sep 30, 2019, 01:39 PM IST
सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने पत्रकार खशोगी की हत्या की ली जिम्मेदारी, कहा- यह "एक गलती" थी

सार

ऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" लेते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे।

न्यूयॉर्क(New York). सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह जर्नलिस्ट जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" लेते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे।

वली अहद (34) ने रविवार को प्रसारित हुए एक  इंटरव्यू  में कहा, "यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।" द वाशिंगटन पोस्ट में लेखों के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले खशोगी की हत्या का आदेश दिए जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं।" उन्होंने कहा कि हत्या "एक गलती" थी।

सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुई थी हत्या
गौरतलब है कि खशोगी तुर्की मूल की अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने के लिए दो अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे। सऊदी सरकार के एजेंटों ने वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी थी तथा उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया जो कभी बरामद नहीं किया गया। सऊदी अरब ने हत्या मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया और उन पर मुकदमा चलाया। हालांकि अभी तक किसी को भी सजा नहीं मिली है।

खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने मांगा प्रिंस मोहम्मद से जवाब
न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक इंटरव्यू  में खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने द एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी केवल उसे अंजाम देने वाले लोगों की नहीं है और मैं चाहती हूं कि प्रिंस मोहम्मद बताए कि जमाल खशोगी को क्यों मारा गया? उनका शव कहां है? इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था?"

शक्तिशाली वली अहद ने इंटरव्यू  में कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे यह पता होना चाहिए कि सऊदी अरब के लिए काम करने वाले 30 लाख लोग रोजाना क्या कर रहे हैं। यह असंभव है कि 30 लाख लोग नेता और सऊदी अरब में दूसरे शीर्ष व्यक्ति को अपनी दैनिक रिपोर्ट भेजें। 

वली अहद ने अरब तेल कंपनियों पर ड्रोन हमले पर भी बात की
वली अहद ने इस  इंटरव्यू में 14 सितंबर को सऊदी अरब की तेल कंपनियों पर मिसाइल तथा ड्रोन हमले पर भी बात की। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन सऊदी अरब ने कहा कि "इसमें कोई शक नहीं है कि यह ईरान का प्रायोजित हमला था।"

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?