वेल्स की राजकुमारी ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह कीमोथेरेपी ले रही हैं। जनवरी में सर्जरी के बाद कैंसर का पता लगा था।
वेल्स की राजकुमारी के द्वारा एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने कैंसर के लिए कीमोथेरेपी लिए जाने का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और हर दिन के साथ मजबूत हो रही हैं। आपको बता दें कि जनवरी में हुई सर्जरी के बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया। उनकी हेल्थ की लेकर तमाम तरह की कयासबाजी भी जारी थी। गौरतलब है कि जनवरी माह में एक पेट की महत्वपूर्ण सर्जरी हुई थी। उसके बाद मेडिकल टेस्ट में कैंसर का पता चला था। उन्होंने मेडिकल टीम और देखभाल के लिए लगे लोगों का धन्यवाद भी किया है।