जिम्बाब्वे के हीरे की खदान में प्लेन क्रैश: भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा, उनके बेटे सहित 6 की मौत

विमान क्रैश की वजह टेक्निकल फॉल्ट बताई जा रही है। मारे गए अरबपति, खनन कंपनी रियोज़िम के मालिक हैं।

Private Plane crash: दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में हीरे की खदान के पास क्रैश हुए प्राइवेट प्लेन में मरने वालों में एक भारतीय अरबपति और उसका बेटा भी शामिल है। हीरे की खदान के पास क्रैश हुए प्राइवेट प्लेन में छह लोग मारे गए थे। विमान क्रैश की वजह टेक्निकल फॉल्ट बताई जा रही है। मारे गए अरबपति, खनन कंपनी रियोज़िम (RioZim Mining Company) के मालिक हैं।

हरपाल रंधावा और उनका बेटा था प्राइवेट प्लेन में सवार

Latest Videos

खनन कंपनी रियोज़िम, सोने और कोयले के प्रोडक्टशन के साथ साथ निकल और तांबे को रिफाइन करने का भी काम करती है। इसके मालिक हरपाल रंधावा है। रंधावा 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की निजी इक्विटी फर्म GEM होल्डिंग्स के संस्थापक थे। हरपाल रंधावा उनका बेटा के अलावा चार लोग एक प्राइवेट प्लेन सेसना 206 विमान हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहे थे। शुक्रवार को यह प्लेन मुरोवा डायमंड्स खदान के पास क्रैश हो गई। इस प्लेन में सवार सभी छह लोग मारे गए। मरने वालों में पत्रकार और फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो भी शामिल हैं। यह हरपाल रंधावा के मित्र थे।

टेक्निकल फॉल्ट बनीं मौत की वजह

रियोज़िम के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था। उसी समय इंजन में कोई टेक्निकल फॉल्ट आ गया। माशावा, आईहरारे के ज़वामहांडे क्षेत्र के पीटर फार्म में विमान गिरने लगा। लेकिन जमीन पर पहुंचने के पहले ही उसमें तेज विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में विमान पर सवार सभी यात्रियों और चालक दल की जान चली गई।

सरकारी स्वामित्व वाले दैनिक समाचार पत्र हेराल्ड ने पुलिस के हवाले से कहा कि पीड़ितों में से चार विदेशी थे और अन्य दो जिम्बाब्वे के थे। पुलिस ने कहा कि जिम्बाब्वे गणराज्य पुलिस ने एक विमान दुर्घटना की सूचना दी जो 29 सितंबर को सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुई, जिसमें छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मुरोवा डायमंड कंपनी (रियोज़िम) के स्वामित्व वाला सफेद और लाल ज़कैम विमान सुबह 6 बजे हरारे से खदान के लिए रवाना हुआ था और माशावा से लगभग 6 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:

Nobel Prize For Medicine: कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को चिकित्सा का नोबल पुरस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute