खालिस्तानी समर्थक Jagmeet Singh को कनाडा की जनता ने रुलाया-Watch Video

Published : Apr 30, 2025, 09:22 AM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 11:14 AM IST
Jagmeet Singh

सार

khalistani leader jagmeet singh viral video:: कनाडा चुनाव में NDP की हार के बाद जगमीत सिंह ने भावुक होकर इस्तीफा दे दिया। इस बार के चुनाव में NDP 12 सीटें भी नहीं जीत पाई जिसकी वजह से पार्टी ने राष्ट्रीय दर्जा खो दिया। 

khalistani leader jagmeet singh viral video:: कनाडा के आम चुनाव 2025 में भारत विरोधी जगमीत सिंह को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। NDP 12 सीटें भी नहीं जीत पाई जिसके चलते पार्टी ने अपना राष्ट्रीय दर्जा भी खो दिया है। इस हार के बाद जगमीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, इस हार के बाद खालिस्तान आंदोलन का समर्थन करने वाले जगमीत सिंह हार के बाद कैमरे के सामने भावुक हो गए और रो पड़े।

कैमरे के सामने भावुक जगमीत सिंह

मंगलवार रात जगमीत सिंह ने कनाडा के बर्नाबी में अपने चुनाव मुख्यालय से समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार का शुक्रिया कहा और लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी को जीत की बधाई दी।

भावुक भाषण में जगमीत सिंह अपनी बात कहते हुए आंसू रोकते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी NDP से बहुत प्यार है और भविष्य को लेकर उनकी उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं। पत्रकार जैरिड जेगर ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें जगमीत ने कहा, “आप सभी ने दिल लगाकर काम किया। जो कुछ भी आपने किया, उसके लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी कमाल के हैं।”

 

 

हार स्वीकार करते हुए जगमित सिंह ने कही ये बात

इसके आगे जगमित सिंह ने हार स्वीकार करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि यह रात न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक है। हमारे पास कई अच्छे उम्मीदवार थे जो आज हार गए। मैंने देखा है कि आपने कितनी मेहनत की है। मैं आप सबके साथ रहा हूं, आप सभी बहुत शानदार हैं। मुझे अफसोस है कि आप अपने क्षेत्र की जनता की प्रतिनिधि नहीं बन पाएंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि आप उनके लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।"

यह भी पढ़ें: Canada Election 2025: रिकॉर्ड 22 पंजाबी बने सांसद लेकिन Jagmeet Singh की हार

2019 से जीतते आ रहे थे बर्नाबी सेंट्रल सीट

जगमीत सिंह ने बर्नाबी सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा था, जिसे वो 2019 से जीतते आ रहे थे। लेकिन इस बार वह तीसरे स्थान पर रहे। यह सीट पहले बर्नाबी साउथ के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इस बार चुनाव से पहले इसमें बदलाव हुआ। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जैसे ही पार्टी को नया अंतरिम नेता मिल जाएगा, वह पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देंगे। जगमीत सिंह 2017 में पहली बार लीडरशिप चुनाव जीतकर पार्टी के नेता बने थे।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?