राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान ट्रक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर समझने का प्रयास किया कि कैसे अमेरिका के ट्रक भारत से बेहतर हैं। ड्राइवर ने जब उन्हें महीने की कमाई बताई तो वह हैरान रह गए।
अमेरिका: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा ट्रक से की। उनके और ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बातचीत के दौरान ट्रक ड्राइवर राहुल गांधी को अमेरिका और भारत के ट्रकों के बीच जमीन-आसमान के अंतर को बताता है। इसी के साथ वह कहता है कि एक माह में तकरीबन 8 लाक रुपए की कमाई होती है। ट्रक ड्राइवर ने यह भी बताया कि किस तरह से उन्हें कार्ड से तेल मिल जाता है और उसका पेमेंट 15 दिन के बाद उनके अकाउंट से कटता है। राहुल ने कहा कि अमेरिका के ट्रक काफी आरामदायक हैं और यह ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाए गए हैं। जबकि भारत में जो ट्रक बनाए गए हैं उनका ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है।