राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच से लोगों को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान का हैं। राहुल प्रवासी भारतीयों से प्रेम प्रकट करते हुए यह कह रहे हैं।
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में देर रात भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। जेविट्स सेंटर में हुए कार्यक्रम में राहुल ने ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।
लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है। आई लव यू। इसी के साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने बीजेपी की बैठक में कभी ये सुना है कि वहां एक दूसरे को आई लव यू कहा जाए? यह कांग्रेस में ही है जहां लोग एक दूसरे से आई लव यू ब्रदर कहते हैं। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान को चलाने आए हैं।