पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नावाज शरीफ की संपत्तियों पर छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के सबूतों की हो रही है जांच

धन शोधन के आरोपों से जुड़े सबूतों की तलाश में शनिवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के अधिकारियों ने शरीफ परिवार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और संपत्तियों पर छापा मारा

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 3:53 PM IST

लाहौर. पाकिस्तान के भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारियों ने धन शोधन के एक मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए शनिवार को लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संपत्तियों पर छापा मारा। इस बीच शरीफ की मां भी अपने बेटे के इलाज के दौरान मौजूद रहने के लिए लंदन रवाना हो गईं।

लंदन में नवाज शरीफ का चल रहा है इलाज

यहां की एक जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 69 वर्षीय सुप्रीमो को चिकित्सा आधार पर धन शोधन के मामले में पेश होने से पहले ही छूट दे दी है और सुनवाई 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘नवाज शरीफ की मां शमीम बीबी अपने बेटे के पास लंदन जाने के लिए रवाना हो गईं, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

औरंगजेब ने कहा कि 90 साल की बीबी को उनकी उम्र और बीमारियों के कारण यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने अपने बेटे के इलाज के दौरान मौजूद रहने की इच्छा जताई।

धन शोधन के आरोपों से जुड़े सबूतों की तलाश में शनिवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के अधिकारियों ने शरीफ परिवार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और संपत्तियों पर छापा मारा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!