
लाहौर : पाकिस्तान (pakistan) एक ऐसा देश है, जहां पर महिलाओं को हमेशा पुरुषों से कमतर आंका जाता है। यहां पर लड़कियों की शिक्षा की पैरवी करने वालों को गोली मार दी जाती है। पाकिस्तान के पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के जीने से लेकर मरने तक उनपर किसी पुरुष का अख्तियार होता है. उस देश में एक महिला का सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस (woman Supreme Court judge ) बन जाना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।
उच्चस्तरीय न्यायिक समिति ने दी मंजूरी
कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से इस चमत्कार को अंजाम देने वाली महिला का नाम है आयशा ए मलिक, (Ayesha Malik ) वह पाक सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जस्टिस बनने जा रही हैं। पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. इसके बाद यदि संसदीय समिति से मंजूरी मिल जाती है तो वह पाकिस्तान में एक ऐसा दर्जा हासिल कर लेंगी, जो वहां की महिलाओं के लिए किसी सपने से कम नहीं।
2012 में आयशा मलिक लाहौर हाईकोर्ट की जज बनीं
आयशा मलिक के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना करियर कराची में फखरूद्दीन जी इब्राहिम एंड कंपनी से शुरू किया था. यहां पर उन्होंने 1997 से 2001 तक चार साल बिताए। इसके बाद उन्होंने अगले 10 बरसों में उन्होंने खूब नाम कमाया और कई मशहूर कानूनी फर्मों के साथ जुड़ी। 2012 में वह लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) की जज बनीं और कानून की दुनिया में खूब नाम कमाया और पाकिस्तान का एक बड़ा नाम बन गई।
हॉवर्ड स्कूल ऑफ लॉ से एलएलएम की हैं आयशा मलिक
आशा मलिक का जन्म तीन जून 1966 को हुआ था। उन्होंने कराची ग्रामर स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कराची के ही गवर्नमेंट कालेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई की। उनका कानूनी शिक्षा की तरफ रुझान हुआ और लाहौर के कॉलेज ऑफ लॉ से डिग्री लेने के बाद उन्होंने अमेरिका में मेसाच्यूसेट्स के हॉवर्ड स्कूल ऑफ लॉ से एलएलएम (विधि परास्नातक) की पढ़ाई की। उनकी उल्लेखनीय योग्यता का सम्मान करते हुए उन्हें 1998-1999 में ‘लंदन एच गैमोन फेलो’ चुना गया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में महंगाई की मार, Imran Khan ने कहा-अगले तीन महीने सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।