रिपब्लिकन सांसद ने कश्मीर में ‘स्थिरता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की तारीफ की

 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को ‘अप्रचलित प्रावधान’ बताते हुए अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने कश्मीर में ‘स्थिरता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और संसद के कदमों की सराहना की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 12:13 PM IST

वाशिंगटन:अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में अरिजोना के सांसद पॉल ए गोसर ने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्य जारी रखने के लिए ट्रंप प्रशासन की तारीफ की। गोसर ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटे जाने के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति और आर्थिक समृद्धि के लिए यह बदलाव करना आवश्यक था। मैं जम्मू कश्मीर में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और संसद की, उनके नेतृत्व के लिए सराहना करता हूं।’’

सांसद पॉल ए गोसर ने कहा कि-

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लिए लागू कानून का अप्रचलित प्रावधान अनुच्छेद 370 अब नहीं रहा। अनुच्छेद 370 और इसकी वजह से ध्रुवीकृत राजनीतिक माहौल के कारण क्षेत्र में हजारों निर्दोष लोगों की जान गयी।’’ गोसर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से संचालित होने वाले लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों ने आतंकवादी हमले किए जिससे जम्मू कश्मीर का सामाजिक और आर्थिक ताना-बाना बिगड़ा। उन्होंने बेगुनाह महिलाओं और बच्चों तथा खेतिहर मजदूरों पर हमले किए।’’

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!