रिपब्लिकन सांसद ने कश्मीर में ‘स्थिरता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की तारीफ की

Published : Dec 31, 2019, 05:43 PM IST
रिपब्लिकन सांसद ने कश्मीर में ‘स्थिरता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की तारीफ की

सार

 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को ‘अप्रचलित प्रावधान’ बताते हुए अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने कश्मीर में ‘स्थिरता’ सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और संसद के कदमों की सराहना की।

वाशिंगटन:अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में अरिजोना के सांसद पॉल ए गोसर ने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्य जारी रखने के लिए ट्रंप प्रशासन की तारीफ की। गोसर ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटे जाने के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति और आर्थिक समृद्धि के लिए यह बदलाव करना आवश्यक था। मैं जम्मू कश्मीर में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और संसद की, उनके नेतृत्व के लिए सराहना करता हूं।’’

सांसद पॉल ए गोसर ने कहा कि-

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लिए लागू कानून का अप्रचलित प्रावधान अनुच्छेद 370 अब नहीं रहा। अनुच्छेद 370 और इसकी वजह से ध्रुवीकृत राजनीतिक माहौल के कारण क्षेत्र में हजारों निर्दोष लोगों की जान गयी।’’ गोसर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से संचालित होने वाले लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों ने आतंकवादी हमले किए जिससे जम्मू कश्मीर का सामाजिक और आर्थिक ताना-बाना बिगड़ा। उन्होंने बेगुनाह महिलाओं और बच्चों तथा खेतिहर मजदूरों पर हमले किए।’’

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS