
वर्ल्ड न्यूज डेस्क.आतंकवादियों के सबसे कुख्यात संगठन इस्लामिक इस्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी ISIS(Islamic State of Iraq and Syria) का नया सरगना अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी को बनाए जाने की खबरों की पुष्टि हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स(Reuters) के अनुसार, ISIS ने ऑनलाइन प्रसारित एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में नए नेता का नाम लिया है।
About the new Islamic State leader:गुरुवार को हुई नए लीडर की घोषणा
दो इराकी सुरक्षा अधिकारियों और एक पश्चिमी सुरक्षा स्रोत के हवाले से रॉयटर्स(Reuters) ने बताया कि ISIS के नए नेता अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी की नियुक्ति की घोषणा समूह ने गुरुवार को की। यह पूर्व खलीफा अबू बकर अल-बगदादी का भाई है। बता दें कि पिछले महीने ISIS का सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी और उसका प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी मारे जा चुके हैं। आईएसआईएस ने गुरुवार को दोनों की मौत की पुष्टि की। गुरुवार को आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल मुजाहिर ने अपना रिकॉर्डेड बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है। दोनों को फरवरी में अमेरिकी विशेष बलों ने सीरिया में मार गिराया था। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि उत्तरी सीरिया में अपने ठिकानों पर अमेरिकी छापेमारी के दौरान बगदादी और कुरैशी दोनों ने खुद को और परिवार के सदस्यों को उड़ा दिया था।
अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोह के तौर पर हुई थी ISIS की स्थापना
आईएसआईएस को अल-कायदा की ही एक शाखा माना जाता है। यह 2003 में सुन्नी मुस्लिम तानाशाह सद्दाम हुसैन को उखाड़ फेंकने के बाद अमेरिकी सेना के खिलाफ इस्लामी विद्रोह के तौर पर उभरकर सामने आया था। यह आतंकी संगठन पिछले एक दशक के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया यानी ISIS का जन्म 1999 में हुआ था। यह एक उग्रवादी इस्लामी समूह तथा इराक एवं सीरिया में सक्रिय जिहादी सुन्नी सैन्य समूह है। अरबी भाषा में इस संगठन का नाम है 'अल दौलतुल इस्लामिया फिल इराक वल शाम'। इसका हिन्दी अर्थ है- 'इराक एवं शाम का इस्लामी राज्य'। आईएसआईएस पिछले एक दशक में सीरिया में जारी गृहयुद्ध के दौरान तेजी से उभरा। उसने 2014 में इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। बगदादी ने 2014 में उत्तरी इराकी शहर मोसुल में एक मस्जिद से इस्लामिक राज्य की घोषणा करके खुद को मुखिया घोषित किया था। यानी वो सभी मुसलमानों का खलीफा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया था मार गिराने का दावा
बता दें कि 3 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मीडिया से कहा था कि अमेरिकी सेना ने एक विशेष अभियान में आईएसआईएस के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। हालांकि आतंकी संगठन ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी। अबू इब्राहिम ने आईएस के पूर्व प्रमुख बगदादी की मौत के बाद 31 अक्तूबर 2019 को आईएस की कमान संभाली थी। इसे आमिक मोहम्मद साइद अब्दल रहमान अल-मावला के नाम से भी जाना जाता था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।