कुख्यात आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबू इब्राहिम के मारे जाने की पुष्टि, सामने आया नए लीडर का नाम

आतंकवादियों के सबसे कुख्यात संगठन इस्लामिक इस्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी ISIS(Islamic State of Iraq and Syria) का नया सरगना अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी को बनाए जाने की खबरों की पुष्टि हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स(Reuters) के अनुसार, ISIS ने ऑनलाइन प्रसारित एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में नए नेता का नाम लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 3:01 AM IST / Updated: Mar 12 2022, 08:35 AM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.आतंकवादियों के सबसे कुख्यात संगठन इस्लामिक इस्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी ISIS(Islamic State of Iraq and Syria) का नया सरगना अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी को बनाए जाने की खबरों की पुष्टि हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स(Reuters) के अनुसार, ISIS ने ऑनलाइन प्रसारित एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में नए नेता का नाम लिया है।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: बमबारी के बीच अस्पताल से भागती गर्भवती की इस तस्वीर के पीछे है एक चौंकाने वाली कहानी

Latest Videos

About the new Islamic State leader:गुरुवार को हुई नए लीडर की घोषणा
दो इराकी सुरक्षा अधिकारियों और एक पश्चिमी सुरक्षा स्रोत के हवाले से रॉयटर्स(Reuters) ने बताया कि ISIS के नए नेता अबू अल-हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी की नियुक्ति की घोषणा समूह ने गुरुवार को की। यह पूर्व खलीफा अबू बकर अल-बगदादी का भाई है। बता दें कि पिछले महीने ISIS का सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी और उसका प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी मारे जा चुके हैं। आईएसआईएस ने गुरुवार को दोनों की मौत की पुष्टि की। गुरुवार को आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल मुजाहिर ने अपना रिकॉर्डेड बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है। दोनों को फरवरी में अमेरिकी विशेष बलों ने सीरिया में मार गिराया था। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि उत्तरी सीरिया में अपने ठिकानों पर अमेरिकी छापेमारी के दौरान बगदादी और कुरैशी दोनों ने खुद को और परिवार के सदस्यों को उड़ा दिया था।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: अचानक चलने लगीं गोलियां, मासूम को बचाने पूरी फैमिली ने लगा दी जान की बाजी

अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोह के तौर पर हुई थी ISIS की स्थापना
आईएसआईएस को अल-कायदा की ही एक शाखा माना जाता है। यह 2003 में सुन्नी मुस्लिम तानाशाह सद्दाम हुसैन को उखाड़ फेंकने के बाद अमेरिकी सेना के खिलाफ इस्लामी विद्रोह के तौर पर उभरकर सामने आया था। यह आतंकी संगठन पिछले एक दशक के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया यानी ISIS का जन्म 1999 में हुआ था। यह एक उग्रवादी इस्लामी समूह तथा इराक एवं सीरिया में सक्रिय जिहादी सुन्नी सैन्य समूह है। अरबी भाषा में इस संगठन का नाम है 'अल दौलतुल इस्लामिया फिल इराक वल शाम'। इसका हिन्दी अर्थ है- 'इराक एवं शाम का इस्लामी राज्य'। आईएसआईएस पिछले एक दशक में सीरिया में जारी गृहयुद्ध के दौरान तेजी से उभरा। उसने 2014 में इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। बगदादी ने 2014 में उत्तरी इराकी शहर मोसुल में एक मस्जिद से इस्लामिक राज्य की घोषणा करके खुद को मुखिया घोषित किया था। यानी वो सभी मुसलमानों का खलीफा है।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: युद्ध से यूक्रेन की खेती-किसानी, उद्योग सबकुछ बर्बाद, दुनियाभर पर दिखेगा बुरा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया था मार गिराने का दावा
बता दें कि  3 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मीडिया से कहा था कि अमेरिकी सेना ने एक विशेष अभियान में आईएसआईएस के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। हालांकि आतंकी संगठन ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी। अबू इब्राहिम ने आईएस के पूर्व प्रमुख बगदादी की मौत के बाद 31 अक्तूबर 2019 को आईएस की कमान संभाली थी। इसे आमिक मोहम्मद साइद अब्दल रहमान अल-मावला के नाम से भी जाना जाता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व