ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं। सांसदों के पांचवे और अंतिम राउंड की वोटिंग में सुनक को 137 वोट मिले। पीएम पद की रेस में दूसरे नंबर पर मौजूद लिज ट्रस को 113 वोट मिले।
लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके (United kigdam) के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने बुधवार को इतिहास रच दिया और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता व प्रधानमंत्री बनने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली।
सुनक पहले ऐसे भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता है जो पीएम पद के इतने करीब पहुंचे हैं। बुधवार को सांसदों के पांचवें और अंतिम राउंड की वोटिंग हुई। सुनक को 137 वोट मिले। वहीं, पीएम पद की रेस में दूसरे नंबर पर मौजूद लिज ट्रस को 113 वोट मिले। व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट 105 मतों के साथ तीसरे स्थान पर आने के बाद दौड़ से बाहर हो गए।
पांचवे राउंड की वोटिंग के बाद सुनक ने ट्वीट किया कि शुक्र है कि मेरे सहयोगियों ने आज मुझ पर भरोसा किया है। मैं देश भर में अपना संदेश देने के लिए रात-दिन काम करूंगा। ट्रस ने ट्वीट किया कि मुझ पर अपना विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। मैं पहले दिन से मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं। सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविजन डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। 60 के दशक में वह अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने खाई कसम, सरकार गिराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है। बता दें कि पार्टी नेताओं के अविश्वास के चलते बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
दबाव में जॉनसन ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल के 50 से अधिक मंत्रियों द्वारा इस्तीफा देने के चलते उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। इसके बाद यूके के नए प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। 5 सितंबर तक नए पीएम का चुनाव हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं रानिल विक्रमासिंघे जो बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 6 बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री