92 वर्षीय मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक कर रहे महिला साइंटिस्ट से डेट: चौथी पत्नी से तलाक के बाद वेकेशन मनाते हुई तस्वीरें वायरल

Published : Aug 15, 2023, 08:55 PM IST
Rupert Murdoch

सार

मीडिया मुगल ने चार शादियां की हैं। साल भर पहले ही उन्होंने अपनी चौथी पत्नी मॉडल एवं अभिनेत्री जेरी हॉल से तलाक लिया था। मर्डोक की पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं।

Rupert Murdoch dating with Woman Scientist: दुनिया के ख्यातिलब्ध मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक इन दिनों एक महिला वैज्ञानिक के साथ डेट कर रहे हैं। 92 वर्षीय मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने महिला मित्र एन लेस्ली स्मिथ के साथ कुछ महीने पहले ही रिश्ते तोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह इन दिनों एक रिटायर वैज्ञानिक ऐलेना जुकोवा के साथ डेट कर रहे हैं। वेकेशन मनाते हुए दोनों को स्पॉट किया गया है। रूपर्ट मर्डोक पूर्व में चार शादियां कर चुके हैं।

इंडीपेंडेंट व न्यूज वेबसाइट ड्रज की रिपोर्ट के अनुसार रूपर्ट मर्डोक और ऐलेना जुकोवा के रिश्ते के बारे में दुनिया को तब पता चला कि जब दोनों एक शिप पर वेकेशन के लिए गए थे। वेबसाइट ने कहा कि मर्डोक अपने से आधी उम्र की महिला के साथ डेट कर रहे हैं और एक बार फिर प्यार में हैं।

पूर्व पत्नी ने मर्डोक से ऐलेना को मिलवाया था

रिपोर्ट्स की मानें तो रूपर्ट मर्डोक को उनके नई प्रेमिका से मिलवाने में उनकी पूर्व पत्नी वेंडी डेंग का सबसे बड़ा योगदान है। वेंडी डेंग ने ही दोनों को मिलवाया। वेंडी डेंग ने मर्डोक की सहायता ऐलेना जुकोवा को मिलवाने में किया।

कौन हैं ऐलेना जुकोवा?

मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक से डेट करने वाली 66 वर्षीय ऐलेना जुकोवा, एक मालिक्यूलर बॉयोलॉजिस्ट हैं। रिटायरमेंट के पहले वह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स के मेडिकल रिसर्च यूनिट में काम करती थीं। वह आर्ट कलेक्टर एवं सोशलाइट दशा जुकोवा की मां हैं। ऐलेना जुकोवा के रिश्ते की रिपोर्ट कुछ महीने पहले ही आई थी जब मर्डोक ने पूर्व पुलिस चैप्लिन एन लेस्ली स्मिथ से शादी प्रस्ताव को रद्द कर दिया था। मर्डोक ने स्मिथ के विचारों की वजह से रिश्ता तोड़ा था।

मर्डोक ने चार शादियां की हैं

मीडिया मुगल ने चार शादियां की हैं। साल भर पहले ही उन्होंने अपनी चौथी पत्नी मॉडल एवं अभिनेत्री जेरी हॉल से तलाक लिया था। मर्डोक की पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं। जेरी हॉल से उन्होंने छह साल के लिए शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी 1999 से 2013 तक वेंडी डेंग से हुई थी। जबकि 1967 से 1999 तक अन्ना मारिया तोरव से शादी की थी तो पेट्रीसिया बुकर से उन्होंने 1956 से 1967 तक शादी की थी। फोर्ब्स के अनुसार, न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ रूपर्ट मर्डोक के पास लगभग 17 बिलियन डॉलर की संपत्ति मानी जाती है। उनके साम्राज्य में फॉक्स न्यूज, वॉल स्ट्रीट जर्नल, द न्यूयॉर्क पोस्ट और दुनिया भर की अन्य मीडिया संपत्तियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने 41 साल पहले गर्लफ्रेंड को लेटर लिख एंड्रोजेनस होने का किया खुलासा, बताया-कल्पनाओं में पुरुषों से भी करते हैं प्यार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया